
Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर में मचकुंड धाम स्थित एक गुरुकुल में बीती रात दो किशोर छात्रों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इससे हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां आज (रविवार) मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए गए.
मुंह से झाग निकलने के बाद हो गई दोनों की मौत
घटना शनिवार आधी रात की बताई जा रही है, जब शिवानंद महाराज के गुरुकुल में विवेक (12) और अमित (15) अन्य छात्रों के साथ सो रहे थे. रात एक बजे के बाद अचानक दोनों की तबियत बिगड़ने लगी. उन्हें पेट दर्द, उल्टी और चक्कर आने लगे. उन्होंने गुरुकुल प्रबंधन को इसकी सूचना दी, जिन्होंने उनके परिजनों को सूचित किया. परिजन उसी रात गुरुकुल पहुंचे और बच्चों को अस्पताल ले गए. वहां दोनों छात्रों की हालत बिगड़ गई और उनके मुंह से झाग निकलने लगा और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा मौत की वजह का खुलासा
दोनों बच्चों की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की खबर पाकर कोतवाली थाना पुलिस गुरुकुल पहुंची और जांच के बाद अस्पताल पहुंचकर दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर दोनों शव परिजनों को सौंप दिए. सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि दोनों छात्रों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा.
सर्प काटने की संभावना
कयास लगाए जा रहे कि दोनों छात्रों को किसी जहरीले सांप ने डंसा होगा. क्योंकि घटनास्थल पर वन विभाग की टीम ने एक सांप को भी रेस्क्यू किया है. बताया जा रहा है कि मचकुंड परिसर में सांप और अन्य जहरीले कीड़े जंगल से निकलकर घूमते हैं. औऱ दोनों छात्रों की जब तबीयत बिगड़ी थी तो उनके पेट में जोर का दर्द होने के साथ मुंह से झाग भी निकला था. गुरुकुल से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों छात्र अन्य छात्रों के साथ फर्श पर चटाई बिछाकर ही सो रहे थे.
यह भी पढ़ें: कोटा में भारी बारिश के बीच चंबल नदी में कांग्रेस का जल सत्याग्रह, नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन जारी