
Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में सड़क हादसे में एक बालक की मौत होने का मामला सामने आया है. जहां सदर थाना इलाके में ओंडेला रोड़ पर शनिवार को मकान के सामने सड़क पर खेल रहे 3 साल के मासूम बच्चे को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली चालक ने टक्कर मार दी. इसके बाद गंभीर अवस्था में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया है. इसके बाद डेढ बॉडी को पुलिस ने जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया है.
बच्चे तो टक्कर मारकर भाग गया चालक
जानकारी के मुताबिक 3 वर्षीय लवकुश पुत्र किलेदार मकान के सामने सड़क पर खेल रहा था. तेज रफ्तार में ट्रैक्टर ट्राली चालक गुजर रहा था, जिसने बच्चे को चपेट में ले लिया. ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए.
उधर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर-ट्राली को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. घायल बच्चे को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन बच्चे की रास्ते में ही मौत हो गई. चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर बच्चों को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस कर रही चालक की तलाश
घटना की सूचना पाकर स्थानीय सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया फरार ट्रैक्टर चालक की पुलिस तलाश कर रही है. परिजनों की मौजूदगी में डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उधर बच्चे की मौत से परिजनों में मातम छा गया है. साथ ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है.
यह भी पढ़ें-एसआई पेपर लीक के मास्टरमाइंड की साली फरार, SOG ने पूछताछ के लिए बुलाया था जयपुर