
Dholpur News: धौलपुर में भीषण गर्मी के बीच अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. जिले में तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच चुका है. बिजली कटौती के चलते भीषण गर्मी में लोगों के पसीने छूट रहे हैं. बाजार और सड़कें भीषण गर्मी की वजह से सुनसान हो रही है. वहीं, क्षेत्रवासियों का गुस्सा इस बात को लेकर है कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत निगम द्वारा मनमाने तरीके से बिजली काटी जा रही है. बिजली सप्लाई महज 4 से 6 घंटे दी जा रही है. घरेलू कामकाज ठप होने के साथ व्यवसाय भी प्रभावित हो रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. जिले का तापमान करीब 45 डिग्री तक पहुंच चुका है.
बढ़ते तापमान के बीच बिजली कटौती का मापदंड नहीं
ग्रामीणों का कहना है कि डिस्कॉम द्वारा बिजली कटौती का किसी भी प्रकार का मापदंड नहीं है. दिन हो या रात, कभी भी बिजली की सप्लाई बंद कर दी जाती है. इस तापमान बढ़ोतरी के चलते लोग पसीने-पसीने हो रहे हैं. महिला, बुजुर्ग और बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. मौसम की मार के बीच उल्टी, दस्त और डायरिया के मरीज बढ़ रहे हैं.
पानी की सप्लाई भी हुई प्रभावित
समय पर बिजली आपूर्ति नहीं मिलने की वजह से पानी की सप्लाई भी नहीं मिल पा रही है. पानी के लिए भी लोगों को भटकना पड़ रहा है. हालात इस कदर बुरे हैं कि 4 से 6 घंटे दी जाने वाली विद्युत सप्लाई के वोल्टेज भी पूरे नहीं मिल रहे हैं. घरों में रखे एसी, कूलर, पंखे, फ्रिज आदि विद्युत उपकरण बेकार पड़े हैं. क्षेत्रवासियों का कहना है कि 25 मई से नौतपा की शुरुआत हो रही है, जिससे हालात और अधिक बिगड़ सकते हैं. अगर इस तरह की मनमानी बिजली कटौती नहीं थमी तो परेशानी पढ़ सकती है.
यह भी पढ़ेंः रणथंभौर में फिल्मी सितारों का जमावड़ा, वेब सीरीज की शूटिंग के लिए पहुंचे नेहा धूपिया और कुणाल खेमू
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)