विज्ञापन
This Article is From May 24, 2025

Rajasthan: बच्चों और युवाओं में भी डायबिटीज का खतरा, अब डीडवाना में सरकारी हॉस्पिटल ने शुरू की नई योजना

Kuchaman City: कुचामन सिटी स्थित जिला अस्पताल में मिशन मधुहारी क्लिनिक का संचालन शुरू किया जा रहा है.

Rajasthan: बच्चों और युवाओं में भी डायबिटीज का खतरा, अब डीडवाना में सरकारी हॉस्पिटल ने शुरू की नई योजना

Diabetes Patients: डायबिटीज का खतरा अब कम आयु के बच्चों और युवाओं में भी देखा जा रहा है. इस स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी कई नवाचार किए जा रहे है. इसके तहत डीडवाना जिले के कुचामन सिटी स्थित जिला अस्पताल में मिशन मधुहारी क्लिनिक का संचालन शुरू किया जा रहा है. इस क्लिनिक में हर शुक्रवार को टाइप-1 डायबिटीज से पीड़ित 18 साल तक के बच्चों निशुल्क उपचार किया जाएगा. वहीं, ग्लूकोमीटर, इंसुलिन और ग्लूको स्ट्रिप तथा परामर्श का लाभ भी मिलेगा. 

डायबिटीज मरीजों के लिए कई सुविधाएं बढ़ाने की तैयारी

कुचामन के राजकीय जिला हॉस्पिटल के पीएमओ डॉ. वीके गुप्ता के मुताबिक राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए राज्य सरकार सतत प्रयासरत है. इसके तहत सरकारी अस्पतालों में कई तरह की सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. ताकि मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा सके. 

इसी के चलते कई बार नहीं हो पाती बच्चों की ग्रोथ 

वहीं, डॉ. हरीश ढाका ने बताया कि आजकल छोटे बच्चों में भी डायबिटीज जैसी बीमारी देखने को मिल रही है. छोटे बच्चों का वजन नहीं बढ़ रहा. बच्चों की ग्रोथ नहीं हो रही. बार-बार पेशाब की समस्या रहती है. इसलिए छोटे बच्चों में अगर इस तरह के लक्षण पाए जाते हैं.

महंगी दवाइयों से मिलेगा छुटकारा

चिकित्सकों के मुताबिक, इन बच्चों के लिए समय रहते डॉक्टर का परामर्श जरूरी होता है. इनकी समय पर जांच होनी चाहिए. ताकि समय रहते इस बीमारी का उपचार शुरू किया जा सके. इस योजना के तहत मरीजों को निशुल्क परामर्श मिलने के साथ ही महंगी दवाइयों से छुटकारा भी मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः डीग में IB की टीम ने युवक को किया डिटेन, पाकिस्तान कनेक्शन की बात भी आई सामने

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close