विज्ञापन

हत्या या हादसा: डीडवाना में जलती कार में मिला अधजला शव, मौत बनी रहस्य, जांच में जुटी पुलिस

Rajasthan News: राजस्थान के डीडवाना जिले में जली हुई कार में एक शव मिला है. कार की डिक्की में मिला शव पूरी तरह जला हुआ था.

हत्या या हादसा: डीडवाना में जलती कार में मिला अधजला शव, मौत बनी रहस्य, जांच में जुटी पुलिस
जलती हुई कार

Didwana News: राजस्थन में डीडवाना जिले में  जला हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई. मामला लाडनूं उपखंड क्षेत्र के बल्दु-गुणपालिया के कच्चे रास्ते पर का है, जहा आज (रविवार )  सुबह एक जली हुई कार और उसमें एक व्यक्ति का बुरी तरह से जला हुआ शव मिला.  आग लगने के कारणों और व्यक्ति की मौत को लेकर रहस्य गहरा गया है.

कार के अंदर बुरी तरह से जला हुआ मिला शव

जानकारी के अनुसार, बल्दु और गुणपालिया गांव के बीच सुनसान कच्चे रास्ते पर आज सुबह लोगों ने एक कार को जलते हुए देखा. पास जाकर देखने पर पता चला कि कार के अंदर एक व्यक्ति का शव भी बुरी तरह से जला हुआ है. जिसकी सूचना  लोगों ने तुरंत लाडनूं पुलिस को दी.

कुछ ही दूरी पर मरने वाले का है खेत

सूचना मिलते ही मौके पर  पहुंचकर लाडनूं पुलिस ने घटनास्थल पर  स्थिति का जायजा लिया. मृतक की पहचान बल्दु गांव के रहने वाले प्रभुराम मेघवाल के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि जिस जगह पर जली हुई कार मिली है, उससे कुछ ही दूरी पर प्रभुराम का खेत है.

75% बुरी तरह से जल चुका था शरीर

मिली हुई जानकारी के अनुसार प्रभुराम का शव कार के अंदर सीट पर सोया हुआ प्रतीत हो रहा था और उसका लगभग 75% शरीर बुरी तरह से जल चुका था. माना जा रहा है कि यह घटना शनिवार रात को हुई होगी। आज सुबह आसपास के लोगों ने जलती हुई कार देखकर पुलिस को सूचित किया.

 मामले की जांच में जुटी पुलिस

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार में आग कैसे लगी और प्रभुराम की मौत किस वजह से हुई. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है. प्रभावी जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. एफएसएल टीम की जांच के बाद शव को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जिसके आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.

घटना क्षेत्र में फैली सनसनी

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीडवाना के पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा, लाडनूं के पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल और थानाधिकारी महीराम बिश्नोई भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आग लगने के कारणों और मृतक की मौत के बारे में कुछ कहा जा सकेगा. फिलहाल, यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के इस जिले में प्राइवेट डॉक्टर भी करते हैं गरीबों का मुफ्त इलाज, रोजाना उमड़ती है हजारों की भीड़

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close