विज्ञापन

Rajasthan: बार‍िश में ट्रैक्‍टर से न‍िकले DM-SP, अलर्ट मोड पर प्रशासन; स्‍कूलों में छुट्टी के न‍िर्देश

Rajasthan: निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एलएन मंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. लोगों की मदद करने का आश्‍वासन द‍िया.

Rajasthan: बार‍िश में ट्रैक्‍टर से न‍िकले DM-SP, अलर्ट मोड पर प्रशासन; स्‍कूलों में छुट्टी के न‍िर्देश
पाली के डीएम और एसपी बारिश के दौरान ट्रैक्टर से निरीक्षण करने निकले.

Rajasthan: पाली में लगातार बारिश के बाद हालातों का जायजा लेने के लिए जिला कलेक्टर एलएन मंत्री और एसपी चुनाराम जाट ने शहर का दौरा किया. भारी जलभराव को देखते हुए दोनों अधिकारी ट्रैक्टर से निकले. बांडी नदी, कवाड़ चौराहा, मंडिया रोड, रामदेव रोड, सिंधी कॉलोनी, जयनगर, शेखावत नगर, गांधी नगर, न्यू प्रताप नगर और पुनायता रोड जैसे संवेदनशील इलाकों का निरीक्षण किया. पाली में स्‍कूलों में छुट्टियों के न‍िर्देश द‍िए गए हैं.

पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है 

प्रशासन का दावा है कि इस बार जल निकासी की विशेष व्यवस्था के चलते पानी तेजी से निकल रहा है. पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है, और हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है. कलेक्टर ने क्षेत्रवासियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनी और तुरंत समाधान के आदेश दिए.

बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर 

पाली रोहट क्षेत्र में सोमवार देर रात से जारी बारिश के बाद नदी-नालों का उफान बढ़ गया है. कलाली के निकट रेडियो नदी के पानी ने कलाली-अरटिया मार्ग को पूरी तरह से घेर लिया है. यहां करीब दो फीट तक सड़क पर पानी बह रहा है, लेकिन इसके बावजूद पशुपालक जान जोखिम में डालकर नदी पार करते नजर आए.

तेज बहाव के चलते रपट टूट गई 

अरटिया और ढाबर के बीच रपट पर भी पानी बहने लगा. तेज बहाव के चलते रपट टूट गई, जिससे करीब 5 फीट गहरा गड्ढा बन गया और आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया. सूचना मिलने पर रोहट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एहतियात के तौर पर रास्ता दोनों तरफ से बंद करवा दिया. रोहट एसएचओ पाना चौधरी ने लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों के उफान से दूर रहें और कोई जोखिम न उठाएं.

मेगा हाईवे किया बंद

गढ़वाड़ा के निकट बांडी नदी का पानी रपट के ऊपर से करीब एक फीट तक बहने लगा. तेज बहाव को देखते हुए जैतपुर थाना पुलिस के एसएचओ राजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और सुरक्षा के मद्देनजर रोहट-जालोर मेगा हाईवे को एहतियातन बंद कर दिया. नदी के पुल के ऊपर से पानी बहने से जैतपुर और चौराई क्षेत्र का रोहट उपखंड मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह टूट गया. पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे नदी में वाहन उतारने की कोशिश न करें, ऐसा करने से बड़ा हादसा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: पूर्व DGP की बालमुकुंदाचार्य को नसीहत, बोले-मर्यादा में रहें नेता; MLA ने कहा-कुर्सी पर क्या नाम लिखा है

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close