
Dr Diksha Sirohi Death video: करौली जिला मुख्यालय पर मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें करौली मेडिकल कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर (एनेस्थीसिया) डॉ. दीक्षा सिरोही की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ हुए सड़क हादसे का एक दर्दनाक LIVE वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी.
कार का दरवाजा खोलने से हुई मौत
यह हादसा कलेक्ट्रेट के पास सेंट जॉन स्कूल के सामने हुआ, जब वह रात के करीब 8 बजकर 20 मिनट पर अपनी स्कूटी से कॉलेज की ओर जा रही थीं. उसी दौरान एक ट्रॉला उनके बगल से गुजर रही थी. तभी अचानक, थोड़ा आगे बढ़ने पर, सड़क पर खड़ी कार का दरवाजा अंदर से खोला, जिससे डॉ. दीक्षा का संतुलन बिगड़ गया और वह अपनी दाहिनी ओर से गुजर रहे ट्रॉला के पिछले टायर में जा घुसीं. और ट्रॉला उन्हें रौंदते हुए उनके ऊपर से गुजर गई. हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
मौके पर ही हो चुकी थीं डॉ. दीक्षा सिरोही की मौत
घटना होते ही वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. सूचना मिलते ही चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही मृतका के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई. पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद ट्रॉला चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह दुर्घटना पुराने ट्रक यूनियन के पास हुई थी और वाहन का नंबर मिलने के बाद चालक की पहचान की जा रही है. पुलिस ने ट्रॉले को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: सैंडस्टोन रॉयल्टी विवाद: बयाना में ठप पड़ा 50000 लोगों का काम, गधों के गले में तख्तियां डालकर भेजा सख्त संदेश