विज्ञापन

अमित शाह के दौरे पर डोटासरा का तीखा हमला, बोले- डबल इंजन सरकार सिर्फ इवेंट मैनेजमेंट में लगी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा संगठन पर भी हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा कार्यालय के बाहर उनके कार्यकर्ता भिखारियों की तरह खड़े रहते हैं. अगर कोई वसुंधरा राजे गुट से जुड़ा होता है तो उससे मुलाकात तक नहीं की जाती.

अमित शाह के दौरे पर डोटासरा का तीखा हमला, बोले- डबल इंजन सरकार सिर्फ इवेंट मैनेजमेंट में लगी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

Rajasthan: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार केवल इवेंट मैनेजमेंट की सरकार बनकर रह गई है, जिसे जनता के असली मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है. डोटासरा ने सवाल उठाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की क्या स्थिति है, इस पर चर्चा करने के बजाय सरकार सिर्फ नियुक्ति पत्र बांटने का इवेंट कर रही है.

उन्होंने कहा कि ये नियुक्तियां सरकार की देन नहीं हैं, बल्कि युवाओं को उनकी मेहनत का हक मिला है, फिर इसे उत्सव बनाकर पेश करने का क्या औचित्य है.

''CM के भाषण के दौरान भी सिर्फ दो-ढाई सौ लोग ही मौजूद थे''

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने युवा महोत्सव के नाम पर करोड़ों रुपये बर्बाद कर दिए, जबकि वहां 100 लोग भी मौजूद नहीं थे. डोटासरा ने कहा कि उस कार्यक्रम में न तो खेल मंत्री गए और न ही मुख्यमंत्री. इसी तरह खेलो इंडिया को भी उन्होंने इवेंट मैनेजमेंट करार दिया और कहा कि मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान भी सिर्फ दो-ढाई सौ लोग ही मौजूद थे.

''कार्यकर्ता भिखारियों की तरह खड़े रहते हैं''

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा संगठन पर भी हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा कार्यालय के बाहर उनके कार्यकर्ता भिखारियों की तरह खड़े रहते हैं. अगर कोई वसुंधरा राजे गुट से जुड़ा होता है तो उससे मुलाकात तक नहीं की जाती. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यालय में जाते ही कार्यकर्ताओं से पूछा जाता है कि आपके पास क्या दायित्व है.

डोटासरा ने प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों की सरकार में कोई सुनवाई नहीं है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार को दो साल में किए गए काम गिनाने चाहिए, लेकिन ये लोग सिर्फ पर्ची बदलने का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान के पूर्व DGP रवि प्रकाश मेहरड़ा के ख़िलाफ़ मारपीट का मामला दर्ज, गांधीनगर थाने में हुई FIR

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close