विज्ञापन
This Article is From May 19, 2025

जालौर में पेयजल संकट, पानी के इंतजार में आम लोगों के साथ पशुपालक भी प्रभावित

राजस्थान के जालौर जिले में ग्रामीण इलाकों में आम लोगों के साथ-साथ पशुपालक भी प्रभावित हो रहे हैं. पेयजल संकट की वजह से जानवर हलकान हैं.

जालौर में पेयजल संकट, पानी के इंतजार में आम लोगों के साथ पशुपालक भी प्रभावित
जालौर में जल संकट

Rajasthan Water Crisis: राजस्थान के कई जिलों में पेयजल संकट की समस्या सामने आ रही है. जैसे-जैसे गर्मी और तापमान बढ़ रहा है, वैसे ही पेयजल संकट गहराता जा रहा है. राजस्थान के जालौर जिले में ग्रामीण इलाकों में आम लोगों के साथ-साथ पशुपालक भी प्रभावित हो रहे हैं. पेयजल संकट की वजह से जानवर हलकान हैं. जालौर के कलापुरा गांव में पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है. यहां आम आदमी से लेकर जानवरों को पानी पिलाना मुश्किल हो गया है.

बताया जा रहा है कि गांव में पानी की आपूर्ति की अनियमितता की वजह से यहां लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. गांव का मुख्य जल स्रोत जीएलआर में पानी की आपूर्ति अनियमित है. इस वजह से यहां रहने वाले लोगों को लंबे समय तक पानी के लिए इंतजार करने पड़ता है.

बिजली कनेक्शन की कमी से पर्याप्त पानी नहीं

पीएचडी विभाग द्वारा ट्यूबवेल के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जाती है, लेकिन 24 घंटे बिजली कनेक्शन की कमी  के कारण सप्लाई केवल 6 घंटे तक ही सीमित है. इससे गांव में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पाता है.

Latest and Breaking News on NDTV

पानी के लिए पशुपालक कर रहे संघर्ष

पशुपालकों की दुर्दशा ऐसी है कि पशुओं को पानी पिलाने के लिए पशुपालकों को भी संघर्ष करना पड़ रहा है. कुछ पशुपालकों ने बताया कि उनके पशु, जैसे गाय और बकरियां, प्यास से बेहाल हैं. इस समस्या से निपटने के लिए गांव के भामाशाह (दानदाताओं) ने टैंकरों के माध्यम से पानी की व्यवस्था की है, जिससे पशुओं को राहत मिली है. यह पानी बस स्टैंड स्थित आबादी में डलवाया जाता है.

महिलाओं पर अतिरिक्त बोझ

पानी की कमी के कारण महिलाओं को दूर-दराज से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ता है, जिससे उनके दैनिक जीवन में कठिनाइयां बढ़ जाती हैं. कलापुरा गांव के निवासियों ने बताया कि यह समस्या हर गर्मी के मौसम में बढ़ जाती है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है. ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से अवगत कराया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: इस दिन शुरू हो रहा नौतपा, 9 दिन राजस्थान में आग उगलेगा आसमान, चूरू में पारा 46 के पार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close