विज्ञापन

झालावाड़ के कालीसिंध में तकनीकी खराबी के चलते थर्मल की पहली यूनिट फिर हुई बंद, उत्पादन पर असर

Jhalawar News: यूनिट बंद होने से राज्य के बिजली उत्पादन पर असर पड़ सकता है, खासकर पीक आवर के दौरान बिजली आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है.

झालावाड़ के कालीसिंध में तकनीकी खराबी के चलते थर्मल की पहली यूनिट फिर हुई बंद, उत्पादन पर असर
पीक आवर के दौरान बिजली आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका.

Kalisindh Thermal Power Plant Jhalawar: झालावाड़ के कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है. थर्मल पावर प्लांट की पहली यूनिट अचानक बंद हो गई है. तकनीकी खराबी के चलते यूनिट को बंद करना पड़ा, जिससे बिजली उत्पादन पर सीधा असर पड़ा है. झालावाड़ जिले में स्थित कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट में कुल दो यूनिट हैं, जिनकी क्षमता 600–600 मेगावाट है. यानी कुल मिलाकर यहां से 1200 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है. लेकिन पहली यूनिट बंद होने से करीब 600 मेगावाट बिजली उत्पादन ठप हो गया है.

बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी सामने आने के बाद एहतियातन यूनिट को बंद किया गया. यूनिट बंद होने की सूचना मिलते ही थर्मल पावर प्लांट के तकनीकी कर्मचारी और इंजीनियर मौके पर पहुंच गए हैं और खराबी को दूर करने में जुटे हुए हैं.

करीब 600 मेगावाट बिजली उत्पादन ठप हो गया है.

करीब 600 मेगावाट बिजली उत्पादन ठप हो गया है.

राज्य के बिजली उत्पादन पर असर पड़ सकता है

यूनिट बंद होने से राज्य के बिजली उत्पादन पर असर पड़ सकता है, खासकर पीक आवर के दौरान बिजली आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि प्रबंधन का कहना है कि जल्द से जल्द तकनीकी खामी को दूर कर यूनिट को दोबारा शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं. फिलहाल थर्मल प्रबंधन हालात पर नजर बनाए हुए है और सुधार कार्य जारी है.

यह भी पढ़ें- एक लाख दो, तीन लाख ले जाओ; जयपुर पुलिस ने किया नक़ली नोट रैकेट का बड़ा खुलासा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close