विज्ञापन

Rajasthan: झालावाड़ के कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट को बड़ा झटका, दूसरी बार यूनिट में बिजली उत्पादन ठप

Jhalawar News: झालावाड़ कालीसिंध थर्मल पॉवर प्लांट की पहली दूसरी एक बार फिर से ट्यूब लीकेज होने से बंद हो गई है जबकि पहली यूनिट से भी बिजली का पूरा उत्पादन नहीं हो पा रहा है.

Rajasthan: झालावाड़ के कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट को बड़ा झटका, दूसरी बार यूनिट में बिजली उत्पादन ठप

Jhalawar News: भीषण गर्मी के के चलते जहां बिजली की खपत और मांग बढ़ी है वहीं झालावाड़ के कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट को बड़ा झटका लगा है. थर्मल की 600 मेगावाट की दूसरी यूनिट का बॉयलर ट्यूब लीकेज के कारण उत्पादन ठप हो गया है, इससे बिजली उत्पादन पर सीधा असर पड़ा है झालावाड़ कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट में 600-600 मेगावाट की दो यूनिट हैं. थर्मल के अधिकारी कर्मचारी थर्मल की दूसरी यूनिट की ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं जल्द उत्पादन शुरू करने की बात कही जा रही है.

झालावाड़ की कालीसिंध थर्मल पावर परियोजना की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. दोनों इकाइयों में लगातार आने वाली ट्रिपिंग और तकनीकी खराबी सर का दर्द बन गई है. तकनीकी खामियों को दुरुस्त करने में आने वाले खर्च के चलते परियोजना लगातार घाटे में भी जा रही है.

ट्यूब लीकेज होने से बंद हो गई है

झालावाड़ कालीसिंध थर्मल पॉवर प्लांट की पहली दूसरी एक बार फिर से ट्यूब लीकेज होने से बंद हो गई है जबकि पहली यूनिट से भी बिजली का पूरा उत्पादन नहीं हो पा रहा है. ऐसे में बिजली उत्पादन के नाम पर यहां सिर्फ खानापूर्ति हो रही है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अचानक दूसरी यूनिट की ट्यूब लीकेज हो गई, इससे इकाई पूरी तरह से बंद हो गई.

प्रतिघंटा 600-600 मेगावाट का बिजली उत्पादन

कालीसिंध थर्मल पॉवर प्लांट में 600-600 मेगावाट की दो इकाइयां हैं. इन इकाइयों से प्रतिघंटा 600-600 मेगावाट का बिजली उत्पादन होता है. ऐसे में ट्यूब लीकेज होने से 600 मेगावाट बिजली का उत्पादन पूरी तरह से बंद हो गया है. गर्मी और उमस चलते बिजली की मांग भी लगातार बढ़ रही हैं.

ऐसे समय में थर्मल की यूनिट बंद हुई है. इससे पहले भी थर्मल की दोनों यूनिटें बार-बार बंद होने से बिजली उत्पादन पर काफी असर पड़ता रहा है तथा पिछले काफी समय से दोनों यूनिटों से पूरी क्षमता से बिजली का उत्पादन नहीं हो पा रहा है.

यह भी पढ़ें - सीओ सिटी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, झूठी गवाही दिलवाने के लिए शख्स को किया था प्रताड़ित

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close