
Rajasthan Bus Accident: राजस्थान के डूंगरपुर में बुधवार तड़के दर्दनाक हादसा हो गया है.नेशनल हाईवे 48 पर खड़े एक ट्रक में एक प्राइवेट बस टकरा गई. जिससे इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 5 यात्री घास हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, बस गुजरात के राजकोट से उत्तर प्रदेश के बहराइच जा रही थी. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वही मृतकों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. फिलहाल हादसे को लेकर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
शेरावाड़ा गांव के पास हादसा
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में शेरावाड़ा गांव के पास हुआ है. राजकोट से यूपी के बहराइच जा रही बस नेशनल हाईवे 48 पर एक ट्रक से टकरा गई. जिसमें बस में सवार दो यात्रियों भरत (20) और गिरजेश कुमार (23) की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये. हादसा बुधवार को तड़के सुबह हुआ है.
पुलिस के मुताबिक घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. बस चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला कर दर्ज कर लिया गया और मामले आगे की कार्रवाई की जा रही है.
धौलपुर में भी एक बस पलटी
डूंगरपुर में हुए इस हादसे के अलावा राजस्थान में धौलपुर करौली हाईवे स्थित बिजौली गांव के पास भी एक भीषण हादसा हुआ है. यूपी के औरैया जिले के लोगों को मेहंदीपुर बालाजी लेकर जा रही बस के चालक को बुधवार तड़के नींद की झपकी आ गई, जिससे बस बेकाबू होकर हाईवे के किनारे पलट गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. 20 लोग घायल हैं, इसमें 6 की हालत नाजुक बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें-
खाटूश्यामजी मेले में टैंपो में लगी आग, सवार थे 25 श्रद्धालु... फोटो खिंचवाने से बची जान
Rajasthan: रोडवेज बस के भीषण सड़क हादसे में 1 की मौत 10 बुरी तरह घायल, आमने-सामने टकराई बस और ट्रक