Dungarpur Road Accident News: राजस्थान के डूंगरपुर के चितरी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा घटित हो गया. जिले के रातडिया गांव के पास 30 से अधिक सवारियों से भरी एक पिकअप गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस भीषण दुर्घटना में एक 12 साल के बालक सहित कुल 11 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद डर के मारे पिकअप में बैठें लोगों में चीख पुकार मच गई.
दर्शन कर लौट रहे थे ग्रामीण
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को असपताल में भर्ती करवया. जिसके बाद चितरी थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी लोग दरियाटी पाड़ला गांव के रहने वाले है, जो दर्शन के लिए विजवा माता जी गए हुए थे और वहां से वापस अपने गांव लौट रहे थे. अचानक रातडिया गांव के पास तीखे मोड़ पर पिकअप का संतुलन बिगड़ा जिसे ड्राइवर स्टेयरिंग को संभाल नहीं पाया और सवारियों से भरी यह पिकअप पलट गई. पिकअप के पलटते वहां मौजूद लोगों ने मदद करते हुए पुलिस को घटना की सूचना दी.
घायलों में से 3 की हालत बेहद गंभीर
हादसे की सूचना मिलते ही लोगों ने 108 नंबर पर डायल कर एंबुलेस को सुचित किया. जिसके बाद चितरी और चिखली की एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची. जिसके बाद सभी घायलों को तुरंत राजकीय चिकित्सालय सागवाड़ा ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार शुरू किया गया. घायलों में से तीन लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बंहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: उदयपुर रेज आईजी का बड़ा फैसला! 78 पुलिस निरीक्षकों के किए तबादले, देखें किसे मिली कहां की तैनाती
यह भी पढ़ें: एक तांत्रिक के प्यार की सनक ने उजाड़ दिया भानगढ़ किला, रात होते ही आती है रहस्यमय आवाजें
(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)