
दिवाली का त्योहार आते ही बाजार में मिठाइयों की और पटाखों की रौनक दिखने लगती है. लेकिन इस त्यौहार में पटाखों के व्यवसाय में थोड़ी से भी लापरवाही किसी बड़े नुकसान को दस्तक दे सकती है. कुछ ऐसा ही हुआ हादसा आज सुबह 8 बजे जिले के आसपुर कस्बे हुआ. जब एक दुकान के बाहर अवैध रूप से बेचे जा रहे पटाखों में अचानक से आग लग गई. यह घटना तब हुई जब ठेले पर रखे पटाखे अचानक से फटने लगे और देखते ही देखते आग और भी ज्यादा फैल गई. आग को जैसे-तैसे करके आसपास के लोगों की मदद से पानी डालकर काबू पाया गया. लेकिन तब तक काफी ज्यादा नुकसान हो चुका था.
उपरोक्त मामले के अनुसार आसपुर थाने से कुछ ही दूरी पर एक जनरल स्टोर के संचालक ने दुकान के बाहर एक ठेले पर अवैध रूप से पटाखों की दुकान सजा रखी थी. इस दौरान अचानक से पटाखों में आग लग गई. जिस कारण पटाखे फूटने लगे. और एकदम से हड़कंप मच गया.
गनीमत रही कि आग को लोगों की मदद से बुझा लिया गया. इधर आग से पटाखे तो जले ही साथ ही साथ जनरल स्टोर का सामान भी जलकर राख हो गया है. इस पूरे नुकसान की अनुमानित कीमत 1 लाख रुपय आंकी जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आसपुर कस्बे में महज 7 अस्थाई लाइसेंस ही जारी किए गए है. जबकि कस्बे में 20 से अधिक पटाखों की दुकानें लगी हुई है. पुलिस इस घटना के बाद ऐसी दुकानों के अब लाइसेंस चेक कर आवश्यक कार्यवाई कर रही है.