Rajasthan News: डूंगरपुर जिले में बीते दिनों में सड़कों पर पथराव की घटनाओं से लोग दहशत में थे. इस घटनाओं के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन भी किया था. पथराव की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं. पुलिस ने 24 घंटों में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए 121 पत्थरबाजों को गिरफ्तार किया है, अब पुलिस द्वारा इन आरोपियों को कोर्ट में पेश कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बीते दिन हुई थी ये घटनाएं
एसपी कुंदन कवरिया ने बताया की डूंगरपुर जिले में पत्थरबाजों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है. 25 नवंबर को बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद महाराज की कार पर पथराव हुआ था. पथराव में महंत अच्युतानंद महाराज घायल हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. वही डूंगरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में खेती मोड़ के पास एक बारात की बस पर भी पथराव हुआ था. इसमें बस के कांच फूट गए थे.
इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वही डूंगरपुर में सड़कों पर आए दिन पथराव की घटनाओं से लोग रात के समय बाहर निकलने से घबरा रहे थे. डूंगरपुर के 14 थाना पुलिस ने पत्थरबाजों पर एक्शन लेते हुए 121 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सदर और सागवाड़ा थाना पुलिस ने सबसे ज्यादा 22-22 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि कोतवाली ने 4, दोवड़ा ने 11, बिछीवाड़ा ने 5, धंबोला ने 9, वरदा पुलिस ने 12, चितरी ने 10, निठाउवा ने 1, रामसागडा ने 3, कुंआ ने 6, साबला ने 8, चौरासी ने 2 ओर सरोदा थाना पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में बदल रहा मौसम का मिजाज, 3 डिग्री पर पहुंचा न्यूनतम तापमान, सर्दी का सितम जारी