
Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले की पंचायत समिति चिखली की ग्राम पंचायत मालाखोलडा में सरकार की महत्वाकांक्षी गरीब कल्याण सामुदायिक शौचालय योजना का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. यहां ग्राम पंचायत के सरपंच ने नियमों को ताक पर रखते हुए सामुदायिक शौचालय का निर्माण अपने ही घर के ठीक बाहर करा दिया है.
सामुदायिक शौचालय का निर्माण अपने घर के करवाया
दरअसल, यह पूरा मामला वर्ष 2021-22 का है, जब गरीब कल्याण सामुदायिक शौचालय योजना के तहत मालाखोलडा ग्राम पंचायत को 3 लाख 17 हजार रुपए की लागत से शौचालय निर्माण की स्वीकृति मिली. ग्राम पंचायत के सरपंच केशव लाल कलासुआ का घर चिखली के मुख्य मार्ग पर स्थित है. आरोप है कि सरपंच ने इस सामुदायिक शौचालय का निर्माण अपने इसी घर के बिल्कुल बाहर करवा दिया.
शौचालय के अंदर और बाहर रखा हुआ है सरपंच के परिवार सामान
मौके पर देखने से साफ पता चलता है कि इस शौचालय का उपयोग सार्वजनिक रूप से नहीं हो रहा है. शौचालय के अंदर और बाहर सरपंच के परिवार का निजी सामान रखा हुआ है, जो यह स्पष्ट दर्शाता है कि इसका इस्तेमाल केवल सरपंच का परिवार ही कर रहा है. यह मामला सरकारी धन और पद के दुरुपयोग का एक जीता-जागता उदाहरण है. गांव के लोग भी इस मामले पर खुलकर बोलने से कतरा रहे हैं, क्योंकि पंचायत राज चुनाव नजदीक हैं.
स्वीकृत बजट का उपयोग करना था जरूरी
जब इस बारे में सरपंच केशव लाल कलासुआ से बात की गई, तो उन्होंने अजीब तर्क दिया. सरपंच ने कहा कि योजना के तहत स्वीकृत बजट का उपयोग करना जरूरी था और बस स्टैंड के आसपास एक सुविधाघर की आवश्यकता भी थी। उनके अनुसार, कोई भी ग्रामीण बस स्टैंड और मुख्य मार्ग के पास शौचालय निर्माण के लिए अपनी खातेदारी जमीन देने को तैयार नहीं हुआ. इसलिए उन्होंने पटवारी से मार्गदर्शन लेकर अपने घर के पास स्थित बिलानाम जमीन पर निर्माण करा दिया. सरपंच का यह भी कहना है कि आसपास के कुछ परिवार भी इस शौचालय का उपयोग करते हैं. हालांकि, गांव का बस स्टैंड सरपंच के घर से करीब 200 मीटर दूर है, जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है.
रिपोर्ट आने के बाद होगी उचित कार्रवाई
ग्राम विकास अधिकारी जयेश पाटीदार ने बताया कि उन्हें सरपंच के घर के बाहर शौचालय बनाए जाने की शिकायत मिली है. उन्होंने बताया कि इसके लिए मौके की जमीन की राजस्व विभाग से जांच कराई जाएगी और तहसीलदार को इस संबंध में पत्र लिखा गया है. राजस्व विभाग की रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने शौचालय के व्यक्तिगत उपयोग के आरोपों की भी जांच कराने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि बस स्टैंड भी शौचालय से काफी दूर है, जिससे लोगों को असुविधा हो रही है.
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी रहे शिवालिक शर्मा ने सगाई कर जबरन किया रेप, जोधपुर में FIR... कोर्ट ने दी वारंट की चेतावनी