
Sedition case in Dungarpur: डूंगरपुर के एक प्राइवेट स्कूल में आक्रोशित अभिभावकों ने प्रदर्शन किया. आरोप है कि स्कूल का बस ड्राइवर बच्चों से 'पाकिस्तान जिंदाबाद' बुलवाता था. इसी बात पर नाराज अभिभावक स्कूल पहुंचे और शिकायत की. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने चालक को डिटेन किया है. जिले के चितरी थाना क्षेत्र के गडाजसराजपुर गांव का यह मामला है. घटना के विरोध में जब अभिभावकों का गुस्सा फूटा तो उन्होंने एसडीएम को भी घटना के विरोध में ज्ञापन सौंपा और आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की.
अभिभावकों के सामने भी ड्राइवर की ऐसी हरकत
अभिभावक का कहना है कि ड्राइवर शाहरुख बच्चों को घरों से स्कूल ले जाता है और बस में बैठने वाले बच्चों से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाता है. ऐसे करने के बाद ही बच्चों को वह स्कूल बस में बैठने की अनुमति देता है. आरोप है कि जब अभिभावक बच्चों को बस तक छोड़ने आए, तब भी चालक ने ऐसा किया.
आरोपी के खिलाफ देशद्रोह के मामले में कार्रवाई की मांग
इसके बाद बच्चों के माता-पिता स्कूल पहुंचे और प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया. हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बस चालक के खिलाफ एक्शन लिया. अभिभावकों ने गलियाकोट एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा है, जिसमें आरोपी के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ेंः कहीं बनियान में, तो कहीं नंगे पैर पहुंचा अभ्यर्थी, परीक्षा केंद्र के बाहर शर्ट की बाजू काटते दिखे सुरक्षाकर्मी