विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2025

Rajasthan: मेडिकल कॉलेज से हटाए 100 नर्सिंगकर्मी, प्रदर्शन शुरू; विधायक ने कलेक्टर निवास पर दिया धरना

राजस्थान के डूंगरपुर में श्रीहरिदेव जोशी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नियुक्त करीब 100 नर्सिंगकर्मियों को अचानक हटाए जाने से विवाद खड़ा हो गया है. जिसके लिए सभी कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं.

Rajasthan: मेडिकल कॉलेज से हटाए 100 नर्सिंगकर्मी, प्रदर्शन शुरू; विधायक ने कलेक्टर निवास पर दिया धरना
डूंगरपुर में 100 नर्सिंगकर्मियों को हटाने के बाद प्रदर्शन शुरू हो गया है.

Rajasthan News: राजस्थान में डूंगरपुर के श्रीहरिदेव जोशी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एजेंसी के जरिए लगे करीब 100 नर्सिंगकर्मियों को अचानक हटाए जाने से विवाद खड़ा हो गया है. इन नर्सिंगकर्मियों को ढाई साल पहले एजेंसी के माध्यम से अस्पताल में काम पर रखा गया था.

ये कर्मचारी मरीजों की देखभाल और अस्पताल के कई महत्वपूर्ण कार्यों में जुटे थे. लेकिन अब राजमेस के जरिए यूटीबी आधार पर नई भर्ती के नाम पर पुराने कर्मचारियों को बिना नोटिस हटाया जा रहा है. इससे नाराज नर्सिंगकर्मियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

विधायक घोगरा का धरना और गंभीर आरोप

कांग्रेस विधायक गणेश घोगरा ने हटाए गए नर्सिंगकर्मियों के समर्थन में मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कर्मचारियों के साथ जिला कलेक्टर निवास के बाहर धरना दिया. इस दौरान विधायक ने अस्पताल प्रशासन, एजेंसी और कुछ भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए.

उन्होंने दावा किया कि नए नर्सिंगकर्मियों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये लेकर काम पर रखा जा रहा है. घोगरा ने कहा कि पुराने कर्मचारियों ने पैसे देने से इनकार किया, जिसके बाद उन्हें निशाना बनाकर हटाया गया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन में नियुक्त कर्मचारियों को जानबूझकर हटाकर पैसे देने वालों को मौका दिया जा रहा है.

कर्मचारियों की पीड़ा

हटाए गए नर्सिंगकर्मियों का कहना है कि वे ढाई साल से कम वेतन पर मेहनत से काम कर रहे थे. लेकिन तीन साल पूरे न होने के कारण उन्हें अनुभव प्रमाणपत्र और बोनस अंक भी नहीं मिल पाएंगे. इससे उनका भविष्य अधर में लटक गया है. 

जांच और न्याय की मांग

विधायक गणेश घोगरा ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने हटाए गए कर्मचारियों को दोबारा काम पर रखने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. यह मामला अब जिले में चर्चा का विषय बन गया है. लोग इस मुद्दे पर सरकार और प्रशासन के रुख का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- दौसा: पति-पत्नी के झगड़े के बाद हुआ डबल मर्डर , पीहर पक्ष ने की पिता-पुत्र की पीट-पीटकर हत्या

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close