
Rajasthan Road accident: जिले के सदर थाना इलाके के लुहारी गांव में बीती रात घुड़चढ़ी के दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़ी बारात में घुस गया और 3 बाराती समेत बैंड मास्टर को भी कुचल दिया. गुस्साये बारातियों व ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर कुटाई की. सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई. करीब चार बाराती इस हादसे में घायल हो गए है. घायलों में शामिल बाराती श्याम सिंह पुत्र फैलीराम और बैंड मास्टर हरि सिंह को बेहद गंभीर चोटें आई है. घटना के बाद गुस्साए बाराती और ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चला रहे विजय सिंह पुत्र रामपुर व ट्रैक्टर पर सवार दादू पुत्र फ़ौरन सिंह को पकड़ किया और उनकी पिटाई कर दी.
घटना को लेकर एएसआई आदिराम ने बताया कि घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.