
Earth Hour 2025: हर साल मार्च के आखिरी शनिवार को दुनिया भर के लोग एक साथ मिलकर एक घंटे के लिए अपनी गैर-ज़रूरी लाइटें बंद कर देते हैं. इसे "अर्थ ऑवर" कहते हैं. यह एक वैश्विक आंदोलन है जिसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूकता बढ़ाना और ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देना है. आज राजस्थान समेत पूरा देश 60 मिनट के लिए अंधेरे में डूबा रहेगा. यानी एक घंटे के लिए सभी सरकारी आवासों, दफ्तरों और ऐतिहासिक इमारतों की लाइटें बंद कर दी जाएंगी.
राज्यपाल ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बंद रखने की अपील की
यह अभियान देश में हर साल मनाया जाता है। इसे लेकर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने राजस्थान के लोगों से अपील की है कि वे रात 8.30 बजे से 9.30 बजे तक गैर-जरूरी बिजली के उपकरण बंद रखें. अपने आधिकारिक अकाउंट पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि आज बर्थ ऑवर डे पर राजभवन में रात 8.30 बजे से 9.30 बजे तक सभी गैर-जरूरी बिजली के प्रकाश उपकरण बंद रखे जाएंगे.
अर्थ आवर डे पर आज राजभवन में रात्रि 8.30 बजे से 9.30 बजे तक सभी गैर-जरूरी विद्युत प्रकाश उपकरण बंद रखे जाएंगे।
— Raj Bhavan Rajasthan (@RajBhavanJaipur) March 22, 2025
राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने आम जन से भी अपील की है कि एक घंटे के लिए गैरजरूरी लाइट्स को बंद रखकर अर्थ आवर डे में सभी सहभागिता निभाएं। उन्होंने कहा कि इससे सामूहिक तौर… pic.twitter.com/qTZTYJ37PJ
एक घंटे तक अनावश्यक लाइटें बंद रखें
राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े ने भी आम जनता से अपील की है कि वे एक घंटे के लिए अनावश्यक लाइटें बंद करके अर्थ ऑवर डे में भाग लें. उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से हम सामूहिक रूप से ऊर्जा संरक्षण की दिशा में एक सार्थक पहल कर सकेंगे. पर्यावरण संरक्षण के लिए भी यह हम सबकी एक महत्वपूर्ण पहल होगी.@BagadeHaribhau
अर्थ आवर क्या है?
अर्थ आवर वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (WWF) द्वारा शुरू किया गया एक वार्षिक कार्यक्रम है. इसका उद्देश्य लोगों को यह याद दिलाना है कि हमारी धरती कितनी अनमोल है और हमें इसकी रक्षा करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए. यह एक घंटा हमें सोचने का मौका देता है कि हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में छोटे-छोटे बदलाव करके भी कितना बड़ा फर्क ला सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Success Story: मॉडलिंग छोड़ राजस्थान की इस छोरी ने सिविल सर्विसेज में कमाया नाम, बिना कोचिंग के क्रैक किया UPSC