विज्ञापन

जयपुर में छात्र ने पहले ब्लेड से काटी कलाई, फिर तीसरी मंजिल से कूदकर किया सुसाइड

छात्र ने रात के समय कथित तौर पर ब्लेड से अपनी कलाई काट ली और अपने घर के पीछे एक पड़ोसी घर की छत पर कूद गया. वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था.

जयपुर में छात्र ने पहले ब्लेड से काटी कलाई, फिर तीसरी मंजिल से कूदकर किया सुसाइड

Jaipur Student Suicide: राजस्थान की राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय एक छात्र ने कथित तौर पर अपनी कलाई काटकर और अपने घर की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार, छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. छात्र के सुसाइड की सूचना पर पुलिस मौके पर आई और एफएसएल टीम की सहायता से मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुए हैं.

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था छात्र

पुलिस ने बताया कि शिव नगर इलाके का निवासी रोहन चौधरी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. रोहन के पिता एक सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी हैं. मृतक के पिता उस समय सीकर के कल्याणपुरा गांव गए हुए थे. सहायक पुलिस उप-निरीक्षक प्रमोद कुमावत ने बताया कि रोहन ने शनिवार रात खाना खाया और तीसरी मंजिल पर स्थित अपने कमरे में चला गया.

रात के समय छात्र ने काटी कलाई

रात में किसी समय, उसने कथित तौर पर ब्लेड से अपनी कलाई काट ली और अपने घर के पीछे एक पड़ोसी घर की छत पर कूद गया. उन्होंने बताया कि रविवार को एक स्थानीय निवासी ने शव देखा और मंदिर गई उसकी मां को इस बारे में सूचित किया.

रोहन की मां और परिवार के अन्य सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन रोहन की पहले ही मौत हो चुकी थी. पुलिस ने एफएसएल टीम की सहायता से घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

यह भी पढे़ं- 

"मेरी क्षमता नहीं है टॉर्चर झेलने की", उदयपुर में मेडिकल छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बड़े खुलासे

Rajasthan: 65 साल के बुज़ुर्ग और 20 साल की लड़की ने एक साथ कमरे में लगाई फांसी, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close