
Bikaner News: बीकानेर ज़िले के नोखा कस्बे के गट्टाणी स्कूल क्षेत्र में कल एक दिल दहला देने वाली घटना जस्य वक़्त सामने आई, जब एक 65 वर्षीय बुजुर्ग और उसकी 20 वर्षीय पड़ोसी युवती ने एक ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से आसपास के निवासी हैरत में पड़ गए.
एसएचओ अमित स्वामी के अनुसार मृतक बुजुर्ग का बेटा, जो मकान की ऊपरी मंजिल पर रहता है, नीचे आया और अपने पिता के कमरे का दरवाजा खटखटाया. जब भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उसे किसी अनहोनी की आशंका हुई. घबराया बेटा तुरंत पड़ोसियों को बुला लाया. मिलकर जब दरवाजा तोड़ा गया, तो भीतर का दृश्य देखकर सबके होश उड़ गए. कमरे के भीतर बुजुर्ग और पड़ोसी युवती दोनों फांसी के फंदे पर झूलते मिले.
एफएसएल टीम करेगी सुसाइड नोट की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. एफएसएल टीम को मौके पर बुला कर तकनीकी साक्ष्य इकट्ठे किये गए और पूरी जगह की वीडियोग्राफी की गई है. जांच के दौरान कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसे एफएसएल टीम को जांच के लिए सौंपा गया है. सुसाइड नोट की भाषा के आधार पर आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है.
पुलिस ने दोनों के शवों को क़ब्ज़े में लिया
मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद में शव परिजनों को सौंप दिए गए. फिलहाल मर्ग दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है. इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है. स्थानीय लोग स्तब्ध हैं और किसी को समझ नहीं आ रहा कि एक बुजुर्ग और एक युवती ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम क्यों उठाया.
ग़ौरतलब है कि मृतक बुजुर्ग अपने मकान के ग्राउन्ड फ्लोर पर अकेले रहते थे, जबकि उनका बेटा ऊपर की मंजिल पर निवास करता था. मृतक की पत्नी इलाज के लिए बेंगलुरू गई हुई थी. वहीं युवती की पारिवारिक स्थिति की भी जानकारी जुटाई जा रही है.
यह भी पढ़ें - बिजयनगर रेप-ब्लैकमेल कांड: कोर्ट ने फरार आरोपी की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज की, अब तक 16 गिरफ्तार