विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 28, 2023

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चुनावी तैयारियों का जायजा लेगा इलेक्शन कमीशन, कल से शुरू होगा 3 दिवसीय दौरा

तीन दिवसीय दौरे में उप निर्वाचन आयुक्त श्री मनोज कुमार साहू, श्री धर्मेन्द्र शर्मा, श्री नितेश व्यास, श्री अजय भादू,  श्री ह्रदयेश कुमार, महानिदेशक श्री बी नारायण, संयुक्त निदेशक श्री अनुज चांडक और सचिव श्री अश्विनि कुमार मोहल भी रहेंगे।

Read Time: 3 min
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चुनावी तैयारियों का जायजा लेगा इलेक्शन कमीशन, कल से शुरू होगा 3 दिवसीय दौरा

Rajasthan News: राजस्थान में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस बीच खबर आई मिली है कि इलेक्शन कमीशन का एक उच्च स्तरीय दल विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को यहां पहुंचेगा. यह दल तीन दिन यहां रहेगा और तैयारियों की समीक्षा करेगा. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

1 अक्टूबर तक जयपुर में रहेगी टीम

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल 29 सितंबर से एक अक्टूबर तक जयपुर में रहेंगे. इस दौरान वे राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं.

राजनीतिक दलों के साथ होगी बैठक

गुप्ता ने एक बयान में बताया कि 29 सितंबर को मुख्य निर्वाचन आयुक्त, आयुक्त व अन्य वरिष्ठ अधिकारी जयपुर में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. इसके पश्चात आयोग राज्य पुलिस, आयकर, आबकारी, परिवहन, वाणिज्यिक कर विभाग, रेलवे तथा एयरपोर्ट आदि के नोडल अधिकारियों से चर्चा करेंगे.

पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक

अगले दिन यानी 30 सितंबर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राज्य पुलिस नोडल अधिकारी एवं केन्द्रीय पुलिस बल के नोडल अधिकारियों द्वारा तैयारियों को लेकर टीम के सामने प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा. इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस महानिरीक्षकों, जिला पुलिस अधीक्षकों और चुनाव से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव पूर्व तैयारियों का जायजा लेंगे. एक अक्टूबर को यह दल राज्य की मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और संवाददाताओं से बातचीत करेंगे. तीन दिवसीय दौरे में उप निर्वाचन आयुक्त श्री मनोज कुमार साहू, श्री धर्मेन्द्र शर्मा, श्री नितेश व्यास, श्री अजय भादू,  श्री ह्रदयेश कुमार, महानिदेशक श्री बी नारायण, संयुक्त निदेशक श्री अनुज चांडक और सचिव श्री अश्विनि कुमार मोहल भी रहेंगे।

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close