
जयपुर में भू माफिया से जुड़े ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापे मारे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर में लगभग 20 ठिकानों पर ईडी ने कार्रवाई की है. ईडी की टीम ने कारोबारी ज्ञान चंद अग्रवाल के गोपालपुरा और मानसरोवर ऑफ़िस के ठिकानों पर रेड मारी है. इनके अलावा कई अन्य कारोबारियों के यहां छापे मारे गए हैं.
ज्ञानचंद अग्रवाल को जयपुर का सबसे बड़ा भू-माफ़िया समझा जाता है. उसके खिलाफ जयपुर के अलग थानों में 300 मुकदमे और परिवाद दर्ज हैं. उसके खिलाफ ईडी पहले भी कार्रवाई कर चुका है. ईडी ने आज गोपालपुरा में उसके घर नारायण निवास पर छापा मारा. साथ ही क्षिप्रा पथ पर उसके दफ्तर पर भी रेड हुई है. इसके अलावा उससे जुड़े लोगों के लगभग 17 ठिकानों पर छापे मारे गए हैं.
ईडी की एक अन्य टीम ने ज्ञान चंद अग्रवाल के सहयोगी जुगल किशोर के ठिकानों पर रेड मारी है. जुगल किशोर के सिटी वंडर, होटल हिल्टन और ग्रैंड उनियारा पर छापे मारे गए हैं. इनके अलावा दलपत सिंह और उसके सहयोगी अवनीश बंसल, तोतला अनिल जैन और बद्री के यहाँ भी कारवाई की गई है.
ऐसा बताया जा रहा है कि इन कारोबारियों के खिलाफ बड़ी मात्रा में बेनामी संपत्ति और काली कमाई का संदेह है और छापों में इनके उजागर होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-: 13 साल बाद वकील की छीन गई प्रैक्टिस सर्टिफिकेट... AIBE ने बताया फेल, हाई कोर्ट ने BCR सचिव को किया तलब
देखिए Video:-