Madan Dilawar News: राजस्थान के शिक्षी मंत्री मदन दिलावर का आज (गुरुवार) को अजमेर का प्रस्तावित दौरा अचानक निरस्त कर दिया गया है. इसी के साथ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) कार्यालय में होने वाली महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक भी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई है. वही फिलहाल अभी इस बात की सपष्ट जानकारी नहीं दी गई है कि आखिर किस वजह से शिक्षी मंत्री का दौरा रद्द किया गया.
परीक्षा तैयारियों पर होनी थी चर्चा
यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण थी क्योंकि इसमें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आगामी परीक्षाओं की तैयारियों पर गहन चर्चा होनी थी. जिसमें बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल, व्यवस्थाओं और प्रबंधन से संबंधित कई अहम फैसले लिए जाने की संभावना थी. जिसे लेकर अब अगली बैठक का इंतजार करना होगा. बता दें कि राजस्थान शिक्षा विभाग ने बोर्ड एग्जाम की तारीखों का एलान कर चुकी है लेकिन अभी डेटशीट जारी होना बाकी था.
पूरा शेड्यूल हुआ प्रभावित
मंत्री के कार्यक्रम में अचानक बदलाव होने के कारण बोर्ड का पूरा शेड्यूल प्रभावित हो गया है. अधिकारियों को अब नई तारीख तय होने तक इंतजार है. क्योंकि फिलहाल परीक्षाओं की तैयारी और प्रबंधन को लेकर होने वाली समीक्षा टल गई है, जिससे बोर्ड अधिकारियों के बीच असमंजस की स्थिति बन गई है. शिक्षा मंत्री के अगले कार्यक्रम की सूचना मिलते ही समीक्षा बैठक की नई तारीख जल्द ही तय की जाएगी, ताकि परीक्षा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सके.
समीक्षा बैठक टलने से बढ़ी चिंता
गौरतलब है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने पहले ही कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं की तिथियां पहले ही घोषित कर दी हैं. ये परीक्षाएं 10 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित होंगी. वहीं, 10वीं और 12वीं की मुख्य बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी से 12 मार्च तक होनी हैं. ऐसे में, बोर्ड अधिकारियों के पास परीक्षा तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बहुत कम समय बचा है. शिक्षा मंत्री का दौरा और उससे जुड़ी समीक्षा बैठक अचानक निरस्त होने के कारण, अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि अब परीक्षा तैयारियों को लेकर होने वाली महत्वपूर्ण समीक्षा अधर में लटक गई है.
यह भी पढ़ें: हनुमानगढ़: फैक्ट्री की दीवार तोड़ी, गाड़ियों को फूंका... विधायक चोटिल; क्यों उग्र हुए किसान