
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में धमाकेदार जीत के बाद भाजपा में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कवायद तेज हो गई. भाजपा आलाकमान ने राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री के चेहरे पर मंथन के लिए राजस्थान के कई बड़े नेताओं को दिल्ली बुलाया है. सबसे पहले बुलावा अलवर के तिजारा विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले सासंद बाबा बालकनाथ को आया.
रिपोर्ट के मुताबिक सबसे पहले तिजारा सांसद बालक राम को दिल्ली बुलाया गया. उनके बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावात को मुलाकात के लिए दिल्ली पहुंचे. हालांकि राजस्थान में मिली प्रचंड जीत के तुंरत बाद ही बीजेपी आलाकमान ने प्रदेश में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कवायद शुरू कर दी थी. इस बीच खबर है कि गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा मिलने पहुंचे है, जहां विधायक मंडल की बैठक और नेताओं चुनने के लिए पर्यवेक्षकों के नामों पर चर्चा हो रही है
गौरतलब है राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 199 सीटों पर हुए चुनाव के बाद रविवार को हुए मतगणना में भाजपा ने सत्ता में वापसी किया है. राजस्थान की जनता ने अशोक गहलोत के नेतृत्व वाले कांग्रेस सरकार को सत्ता से बेदखल कर 30 साल पुरानी परिपाटी को बरकरार रखा. इस चुनाव में भाजपा को जहां 115 सीट हासिल हुईं, वहीं, कांग्रेस को महज 70 सीटों पर संतोष करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-हार से आहत बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राजनीति से ब्रेक लेने का किया ऐलान