Rajasthan News: बाड़मेर जिले में एक स्थानीय नेता को जूतों की माला पहनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिस नेता को जूतों की माला पहनाई गई, उसने एक महिला के खिलाफ हनीट्रैप का मामला दर्ज करवाया है तो उसके बाद महिला ने नेता पर दुष्कर्म का क्रॉस मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर दर्ज कराए गए मामले की जांच शुरू कर दी है.
आरोप पर नेता ने दी सफाई
वायरल वीडियो में स्थानीय नेता रणजीत सारण को कुछ लोग पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं और उन्हें जूतों की माला पहनाई जा रही है. वीडियो में परिवार के लोग आरोप लगाते सुनाई दे रहे हैं, "आपने हमारे परिवार की इज्जत लूटी है." इस पर नेता कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया.
इसके बाद परिजनों ने उन्हें जूतों की माला पहनाकर वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. जानकारी के अनुसार, रणजीत किसी काम से महिला के घर गए थे, जहां परिवार के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और कथित रूप से अपमानित किया. वीडियो वायरल होने के बाद दोनों पक्षों में आरोप–प्रत्यारोप बढ़ गए.
नेता ने कराया हनीट्रैप का मुकदमा
महिला ने रणजीत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है तो उसके जवाब में रणजीत ने महिला के खिलाफ हनीट्रैप का मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस ने दोनों की शिकायतों पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि घटना की परिस्थितियाँ क्या थीं, वीडियो में दिखा घटनाक्रम कितना सही है और दोनों पक्षों के आरोपों में क्या सत्यता है.
यह भी पढ़ें-
Jaipur: घर के बाहर बैठे युवक को हिस्ट्रीशीटर ने मारी गोली, शादी समारोह की चल रही थी तैयारी
पुलिस थाने के सामने बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर रूम में सेंधमारी, ग्राहकों का कीमती सामान बैंक से चोरी
चाइनीज मांझे की चपेट में आई छात्रा, रीट की परीक्षा देकर लौट रही थी घर; आंख और उंगलियों पर लगे कई कट