विज्ञापन

चाइनीज मांझे की चपेट में आई छात्रा, रीट की परीक्षा देकर लौट रही थी घर; आंख और उंगल‍ियों पर लगे कई कट

छात्रा स्कूटी से पेपर देने परीक्षा केंद्र गई थी और लौटते समय अचानक रास्ते में कहीं से चाइनीज मांझा उसके गले से लिपट गया.

चाइनीज मांझे की चपेट में आई छात्रा, रीट की परीक्षा देकर लौट रही थी घर; आंख और उंगल‍ियों पर लगे कई कट
छात्रा जया चौधरी सवाई माधोपुर से कोटा आई थी
NDTV

राजस्थान में चाइनीज मांझे से होनेवाले हादसे रुकने का नाम नहीं रहे. प्रतिबंध होने के बावजूद इनका धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है और सड़क से गुज़रते लोगों की जान खतर में है. ऐसा एक नया हादसा कोटा में हुआ है जहां रीट परीक्षा देने गई एक छात्रा चाइनीज मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई.

शुरुआती जानकारी के अनुसार यह हादसा कोटा के बोरखेड़ा थाना इलाके के ओवर ब्रिज पर हुआ. आज, सोमवार 19 जनवरी को शिक्षक भर्ती रीट परीक्षा का तीसरा दिन है. इसी परीक्षा में शामिल होने के लिए सवाई माधोपुर की एक छात्रा जया चौधरी कोटा आई थी. वह यहां अपनी मौसी के घर ठहरी थी. आज सुबह उसने परीक्षा दी और उसके बाद वह अपनी मौसी के घर लौट रही थी जब उसके साथ हादसा हो गया.

अचानक ओवरब्रिज पर आ गया मांझा

घायल छात्रा ने बताया कि वो स्कूटी से पेपर देने परीक्षा केंद्र गई थी और जब पेपर देकर वह अपनी मौसी के घर लौट रही थी. तभी बोरखेड़ा पुलिया पर अचानक रास्ते में कहीं से चाइनीज मांझा उससे लिपट गया. इससे उसके हाथ की उंगलियां कट गईं. साथ ही गले में भी कट लग गया.

छात्रा ने बताया,"मैं अल्बर्ट आइंस्टीन स्कूल परीक्षा देने गई थी और स्कूटी से लौट रही थी, पीछे मेरी मौसेरी बहन बैठी थी. अचानक एक मांझा मेरे गले से टकराया. मैंने उसे ऊंगलियों से हटाया तो मेरी ऊंगलियां भी कट गईं और चेहरे पर भी कट लग गया. फिर हम नीचे गिर गए."

पुलिस कर रही है जांच

छात्रा अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज पर गिर गई जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई. रास्ते से गुज़रते लोगों ने उसे संभाला और अस्पताल ले गए. फ़िलहाल उसका कोटा के एमबीएस अस्पताल में उपचार  चल रहा है. इस मामले में पुलिस अब जांच कर दोषियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

राजस्थान में पिछले सप्ताह मकर संक्रांति के अवसर पर राजस्थान में चाइनीज मांझे से कई दुर्घटनाएं हुई थीं. मकर संक्रांति पर चाइनीज मांझे की वजह से जयपुर और कोटा में दो बच्चों की जान चली गई. इसके अलावा 40 से ज़्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए.

ये भी पढ़ें-: 

कोटा में चाइनीज मांझे ने काटा 4 साल के बच्चे का गला, अस्पताल में हारी जिंदगी की जंग

MDS यून‍िवर्स‍िटी में छात्रों से उत्‍तर पुस्‍त‍िका चेक करवाने का आरोप, गेट पर चढ़े NSUI के छात्र नेता

LIVE TV देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close