विज्ञापन

Eid 2025: राजस्‍थान में ईद: जयपुर में पुष्पवर्षा; खाटूश्‍याम, अजमेर, जोधपुर...पूरे प्रदेश में लोगों ने दी मुबारकबाद

Eid in Rajasthan: ईद के मौक़े पर राजस्थान में राजधानी जयपुर समेत राज्य के अलग-अलग हिस्सों में नमाज़ अदा की गई और त्योहार का उत्साह दिखाई दिया.

Eid 2025: राजस्‍थान में ईद: जयपुर में पुष्पवर्षा; खाटूश्‍याम, अजमेर, जोधपुर...पूरे प्रदेश में लोगों ने दी मुबारकबाद
खाटू श्याम जी और रींगस उपखंड में ईद धूमधाम से मनाई जा रही है.

Eid Mubarak: जयपुर, अजमेर सहित पूरे राजस्थान में ईद का जश्न मनाया गया. इस दौरान जामा मस्जिद और ईदगाह में नमाज अदा की गई. राजधानी जयपुर में ड्रोन से निगरानी रखने के साथ ही चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए. रींगस में भी आज ईद उल फितर मनाई गई. ईदगाह में नमाज अदा करने के साथ ही देश मे अमन-चैन और खुशहाली की दुआएं मांगी गई. डीडवाना में हिन्दू भाईयों ने ईदगाह पहुंचकर लोगों को ईद की मुबारकबाद दी. लोगों को मीठी सेवईयां खिलाकर मुंह मीठा करवाया गया. वहीं, पुलिस व प्रशासन द्वारा सुरक्षा और यातायात डायवर्जन के माकूल इंतजाम किए गए.

जयपुर में नमाजियों पर पुष्पवर्षा

जयपुर में ईद के दौरान सांप्रदायिक एकता की सुंदर मिसाल दिखाई दी. वहां नमाजियों पर पर हिंदू समुदाय के लोगों ने फूल बरसाए. वहां हिंदू-मुस्लिम एकता समिति के सदस्यों ने दिल्ली रोड पर ईदगाह की ओर जाते मुस्लिम श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की.

देखें वीडियो:- 

अजमेर में दरगाह पर उमड़ी भीड़

अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में ईद के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. अजमेर की शाहजनी मस्जिद और संदली मस्जिद में सुबह की नमाज अदा की गई. नमाज से पहले ही लोग मस्जिद में एकत्रित होने लगे और कतारबद्ध होकर नमाज पढ़ी. नमाज के बाद सलाम पढ़कर लोगों ने अमन-चैन और खुशहाली की दुआ की.

अजमेर मदरगाह में ईद के लिए विशेष रूप से जन्नती दरवाजा खोला गया जिससे होकर जायरीन ने जियारत की. यह दरवाजा वर्ष में केवल चार बार खुलता है. दरगाह के खादिम सैयद कुतुबुद्दीन सखी के अनुसार, यह दरवाजा दोपहर तक खुला रहेगा और छह दिन बाद पुनः खोला जाएगा. इस अवसर पर बड़ी संख्या में जायरीन दरगाह पहुंचते हैं, मन्नतें मांगते हैं और पूरी होने पर धागे खोलते हैं.

देखें वीडियो:- 

जोधपुर में ईद पर सुरक्षा चुस्त

सूर्यनगरी जोधपुर में भी ईद की खुशी नजर आ रही है. जालोरी गेट स्थित बड़ी ईदगाह में नमाज पढ़ी गई है. लोगों ने एक-दूसरे को गले लगकर बधाई दी. इस दौरान जनप्रतिनिधि और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे. पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रही. डीसीपी राजर्षि राज वर्मा और आलोक श्रीवास्तव भी मुस्तैद रहे. वहीं, ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी आवश्यक फीडबैक ले रहे हैं. जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल प्रशासनिक स्तर पर नजर रखे हुए हैं. 

डीडवाना की ईदगाह में सामूहिक नमाज पढ़ी गई.

डीडवाना की ईदगाह में सामूहिक नमाज पढ़ी गई.

कोटपूतली-बारां में भी पढ़ी गई सामूहिक नमाज

कोटपूतली में बहादुर शाह गाजी स्थित मस्जिद में धूमधाम के साथ ईद उल फित्र मनाया गया. मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में सुबह 8.30 बजे नमाज अदा की गई. नमाज के दौरान देश और प्रदेश में खुशहाली और आपसी मोहब्बत के दुआ मांगी. बारां के तालाब पाल स्थित ईदगाह पर काजी अब्दुल कयूम द्वारा सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा कराई गई. 

यह भी पढ़ेंः 7 समंदर पार प्रदेश की संस्कृति की झलक, यूरोप के इस देश में पहली बार मनाया गया राजस्थान दिवस

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close