विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2023

70 साल की उम्र में कर रहे मजदूरी, खराब माली हालत से जूझ रहे बुजुर्ग दंपति को सरकार से आस

बुजुर्ग अपने हाथों से रोटियां बनाते हैं और पत्नी को अपने हाथों से खिलाते हैं. पिछले पांच महीने से पेंशन भी बंद पड़ी है, जिसने दोनों की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है. 

70 साल की उम्र में कर रहे मजदूरी, खराब माली हालत से जूझ रहे बुजुर्ग दंपति को सरकार से आस
पिछले पांच महीने से बुजुर्ग दंपति की पेंशन भी बंद पड़ी है.
झालवाड़:

झालावाड़ के एक बुजुर्ग दम्‍पति की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. खराब माली हालत से जूझ रहे इस दम्‍पति का जो वीडियो वायरल हुआ है वो दिल को झकझोर कर देने वाला है. पिछले पांच महीने से बुजुर्ग दम्पति की पिछले 5 महीने से माली हालात खराब है और सरकारी मदद भी बंद हो गई है. ऐसे में दोनों बुजुर्गों के लिए जिंदगी की गाड़ी को चलाना बेहद मुश्किल हो रहा है. यही कारण है कि उन्‍हें इस उम्र में भी दो वक्‍त की रोटी के लिए मजदूरी करने को मजबूर होना पड़ रहा है. 

यह मामला झालावाड़ जिले के देवरी गांव पंचायत के रूडलाव का है. खास बात यह है कि 70 साल के बुजुर्ग रामनारायण उर्फ भैरो बाबा को सुनाई नहीं देता है. वहीं उनकी पत्‍नी की आंखों की रोशनी नहीं है. ऐसे में यह दोनों एक दूसरे का सहारा बने हैं. बुजुर्ग दम्‍पति की कोई संतान भी नहीं है. ऐसे में दोनों बुजुर्ग किसी तरह से अपनी जिंदगी की गाड़ी को खींच रहे हैं. 

बुजुर्ग अपने हाथों से रोटियां बनाते हैं और पत्नी को अपने हाथों से खिलाते हैं. पिछले पांच महीने से पेंशन भी बंद पड़ी है, जिसने दोनों की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है. 

सोशल मीडिया पर जब से बुजुर्ग दम्पति का वीडियो वायरल है, हर कोई परेशान है. वहीं बुजुर्ग सरकारी मदद के इंतजार में बैठे हैं. उन्‍हें उम्‍मीद है कि सरकारी मदद मिले तो जीवन की गाड़ी किसी तरह से आगे बढ़े. 

ये भी पढ़ें :

* झालावाड़ में दर्शकों के लिए तरसी ‘अजमेर 92', तीन दिन में नहीं पहुंचा एक भी दर्शक
* झालावाड़: संतुलन बिगड़ने से खाई में गिरी बाइक, तीन युवकों की दर्दनाक मौत
* झालावाड़: ज़मीनी विवाद पर किसान ने खाया सल्फास, मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close