विज्ञापन
Story ProgressBack

चूरू में बिन मां की नाबालिक बेटी के साथ अत्याचार की इंतहा, शरीर पर जगह-जगह मिले गर्म सरिए से दागने के निशान

नाबालिग केचेहरे पर चोट के 7 निशान मिले हैं. इसके अलावा उसके सिर, हाथ-पैर, कंधे व कमर पर भी कई चोट के निशान है, जो पीड़िता के साथ हुई दरिंदगी की दास्तां की गवाही देते है. बयान के मुताबिक शराब के नशे में आरोपी गर्म सरिए से उसके शरीर को दागते थे.

Read Time: 3 min
चूरू में बिन मां की नाबालिक बेटी के साथ अत्याचार की इंतहा, शरीर पर जगह-जगह मिले गर्म सरिए से दागने के निशान
प्रतीकात्मक तस्वीर

चूरू जिले के सादुलपुर शहर में एक 15 वर्षीय नाबालिग के साथ मारपीट और अत्याचार का मामला सामने आया है. बालिका के शरीर पर चोट और जलने के निशान मिले है, जो संभवतः गर्म सरिए अथवा जलती लड़कियों से दागने से हो सकते हैं. पीड़ित बालिका मूल रूप से महाराष्ट्र की है, जो अपने माता पिता के नाम तक नहीं जानती है.

चार साल की उम्र में पीड़िता को उसकी मां आरोपी के भरोसे छोड़कर चली गई थी, लेकिन लाचार मां ने मासूम को जिसको सौंपा था, उसने नाबालिग पर इतना अत्यचार किया कि देखकर किसी की रूह कांप जाए. नाबालिग के शरीर पर जख्मों के निशान इसकी दास्तां बयां करते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक नाबालिग की मां पीड़िता को वापस ले जाने के लिए आई थी, लेकिन आरोपी ने डरा धमकाकर उस भगा  दिया. नाबालिग पर हुए अत्याचार के चीखों को सुनकर मौके पर पहुंची एडवोकेट गायत्री पूनिया ने पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस अब  पीड़ित नाबालिग से थाने लाकर पूछताछ  कर रही है.

पुलिस पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि बचपन से ही उसके साथ मारपीट की जा रही है. खाना बनाना,घर में झांड़ू लगाना और बर्तन साफ करने  के बदले उसे सिर्फ दो वक्त की रोटी मिलती थी. उसने बताया कि मामूली सी गलती पर आरोपी उसके ऊपर अत्याचार शुरू देते थे.

दरअसल, वार्ड संख्या 38 की एक महिला ने नाबालिग पर हो रहे जुर्म की सूचना बाद समाजसेवी गायत्री पूनिया पीड़िता से मिली तो बालिका फफक-फफक रो पड़ी और अपनी पूरी व्यथा सुनाकर उनसे लिपट गई. पूनिया ने नाबालिग पीड़िता की हालत देखकर मामले की लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस से की, जिसके बाद चौकन्ना हुई पुलिस बालिका तक पहुंची. 

नाबालिग केचेहरे पर चोट के 7 निशान मिले हैं. इसके अलावा उसके सिर, हाथ-पैर, कंधे व कमर पर भी कई चोट के निशान है, जो पीड़िता के साथ हुई दरिंदगी की दास्तां की गवाही देते है. बयान के मुताबिक शराब के नशे में आरोपी गर्म सरिए से उसके शरीर को दागते थे.

महाराष्ट्र निवासी नाबालिग की मां सादुलपुर में झाड़ू-पोछा करने का काम करती थी और जब वह 4 साल की थी तो वार्ड 38 निवासी आरोपी को सौैंप कर महाराष्ट्र चली गई. नाबालिग की मां के जाने के आरोपी उससे घर का सारा काम कराने लग गए और गलती होने पर उसके ऊपर मानसिक और शारीरिक अत्याचार करते थे. पुलिस नाबालिग को बाल कल्याण समिति में पेश करेगी, जहां उसकी कॉउंसलिंग की जाएगी.

ये भी पढ़ें-शर्मनाकः बहू को मारपीट कर घर से निकाला, लोहे के गेट में छोड़ा करंट; रात भर बच्चों के साथ बैठी रही महिला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close