Rajasthan News: हाईवे पर अवैध दुकानों को बंद कराने और शराब दुकानों को हटाने के लिए कोर्ट का आदेश पहले ही जारी किया गया है. लेकिन इसके बावजूद इस मामले में सख्ती नहीं बरतने के बाद हाईवे पर दुकान, ढाबे और शराब की दुकान चल रहे हैं. ऐसे में हाईवे के पास घटना होने का इंतजार किया जा रहा है. इस बीच हाइवे के पास वर्कशॉप में LPG गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने का मामला सामने आया है. धमाके क बाद आग की लपटों में तीन लोगों के झुलसने का मामला भी सामने आया है.
चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा क्षेत्र के वन्डर चौराहा के पास एक दुकान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से तीन लोग झुलस गए.
काम करने वाले तीन मजदूर झुलसे
जानकारी के अनुसार निम्बाहेड़ा-चित्तौड़गढ़ हाइवे स्थित वन्डर चौराहा के पास एक वर्क शॉप में LPG गैस सिलेंडर अचानक ब्लास्ट हो जाने से भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से वहां काम कर रहे तीन लोग झुलस गए. झुलसे तीनों लोगों को निंबाहेड़ा जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया. वही सूचना पर तीन दमकलें मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आग के बाद मची अफरा-तफरी
बताया जा रहा कि दुकान में रखे सामान में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते धुएं का गुब्बार आसमान में उठ गया. मौके पर अफरा-तफरी मच गई जबकि बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए. गैस सिलेंडर ब्लास्ट के बाद दुकान में रखा सामान भी जल गया.
यह भी पढ़ेंः "स्कूल मैनेजर के साथ लिव इन में रहती है हमारी पत्नी", वकील साथियों के साथ पहुंचे पति ने किया हंगामा
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 13 बदमाशों पर 15-25 हजार तक का इनाम घोषित, गैंग को खत्म करने के लिए पुलिस की बड़ी कार्रवाई