विज्ञापन

Video: 2 लाख रुपये लेकर SDM के पास क्यों पहुंची किन्रर, बोली- PM और CM तक पहुंचा दें फरियाद

Rajasthan: पुष्कर सरोवर की आस्था पर दिए बयान से आहत सुशीला किन्नर ने कार्रवाई की मांग की. वह 2 लाख रुपए कैश लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंची.

Video: 2 लाख रुपये लेकर SDM के पास क्यों पहुंची किन्रर, बोली- PM और CM तक पहुंचा दें फरियाद
सुशीला किन्नर रोते हुए एसडीएम के सामने संत के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता रहा और एसडीएम मुस्कुराते रहे.

Rajasthan: पुष्कर सरोवर को लेकर संत धीरजराम के बयान पर हुए व‍िवाद के बीच अब स्थानीय समाज की भावनाएं भी मुखर होने लगी हैं. पुष्कर की रहने वाली सुशीला किन्नर गुरुवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचीं. रोते हुए हाथ जोड़कर संत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. सुशीला किन्नर ने पुष्कर सरोवर की आस्था से खिलवाड़ को गहरी पीड़ा बताते हुए कहा कि यह केवल जल नहीं, बल्कि करोड़ों हिंदुओं की श्रद्धा का प्रतीक है. उन्होंने संत धीरजराम के बयान को सीधे-सीधे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला करार दिया.

दो लाख कैश लेकर पहुंची किन्नर

सबसे खास बात यह रही कि सुशीला किन्नर एक गाड़ी में करीब 2 लाख रुपए कैश लेकर पहुंचीं. सभी 500-500 रुपये के नोट थे. क‍िन्नर ने कहा कि यदि किसी को लगता है कि उन्होंने पैसे के लिए यह विरोध किया है, तो वह यह धनराशि समाज के सामने समर्पित करती हैं. उन्होंने एसडीएम गौरव कुमार मित्तल से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक इस मामले को पहुंचाने की बात कही और कहा कि वो ज‍ितना पैसा लगेगा खर्च करने के ल‍िए तैयार है.

देखिए Video:-

संत धीरजराम के खिलाफ कार्रवाई की मांग 

एसडीएम कार्यालय में मौजूद लोगों के सामने उन्होंने टेबल पर हाथ जोड़कर संत के खिलाफ निष्पक्ष और नियमों के तहत कार्रवाई की गुहार लगाई. उनकी भावनात्मक अपील से वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं. सुशीला किन्नर का यह कदम पुष्कर क्षेत्र में धार्मिक आस्थाओं को लेकर बढ़ती संवेदनशीलता और सामाजिक जागरूकता को दर्शाता है. अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या रुख अपनाता है.

उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा 

पुष्कर एसडीएम गौरव कुमार मित्तल का कहना है कि पुष्कर सरोवर को लेकर संत द्वारा दिए गए बयान को लेकर सुशीला किन्नर आहत है. उन्होंने इस पूरे प्रकरण को लेकर उन्होंने शिकायत दी है, जिस पर जांच कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें: प‍िता ने 18 महीने के बच्‍चे को बोरवेल में डाला, पत‍ि-पत्‍नी में था व‍िवाद

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close