विज्ञापन

Rajasthan Politics: 'राजस्थान में मुझे खरोंच भी आई तो सचिन पायलट जिम्मेदार होगा', राधा मोहन बोले- 'मैंने आपकी आलोचना की है.. धन्यवाद दीजिए'

Radha Mohan Das Agarwal Statement on Sachin Pilot: बुधवार को उदयपुर दौरे पर आए राजस्थान भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा, 'राजस्थान में रहते हुए आज के बाद मेरे जीवन पर अगर किंचित मात्र भी खतरा आता है, तो मैं उसके लिए सिर्फ और सिर्फ सचिन पायलट को जिम्मेदार मानूंगा.'

Rajasthan Politics: 'राजस्थान में मुझे खरोंच भी आई तो सचिन पायलट जिम्मेदार होगा', राधा मोहन बोले- 'मैंने आपकी आलोचना की है.. धन्यवाद दीजिए'
राधा मोहन दास अग्रवाल और सचिन पायलट

Rajasthan News: भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल (Radha Mohan Das Agarwal) के बयान से राजस्थान में फिर सियासत गरमा गई है. बुधवार को उदयपुर (Udaipur) दौरे पर आए अग्रवाल ने सचिन पायलट (Sachin Pilot) पर फिर निशाना साधा है. साथ ही अपनी गाड़ी पर हुए हमले को लेकर भी कांग्रेस (Congress) पर करारा हमला किया है.

नाराज होने की जरूरत क्या है?

अग्रवाल ने अपना पुराना बयान दोहराते हुए कहा, 'सचिन पायलट का कोई समय होता था. मगर अब वो समाप्त हो गया. अब राजस्थान में भाजपा का समय है. सचिन पायलट एक स्पेंट फोर्स हैं. राजनीति में अपनी विरोधी ताकतों को हम कमजोर नहीं बताएंगे तो क्या दारा सिंह पहलवान बताएंगे? इसमें कोई अभद्र भाषा थी? कोई अपमानजनक टिप्पणी थी? या असांस्कृतिक शब्दों का प्रयोग हुआ था? नहीं, ऐसा कुछ नहीं हुआ. मैंने जो कहा, वो सच्चाई है. अगर आपको राजनैतिक सच्चाई दिखाई जा रही है, तो इतना नाराज होने की जरूरत क्या है?'

'निंदक नियरे राखिए, आंगन कुटी छवाय', मैंने आपकी आलोचना की है. मुझे धन्यवाद दीजिए और कहिए कि जब उपचुनाव होंगे तो डॉ. साहब मैं आपको अपनी ताकत दिखा दूंगा.

'पूतला फूंकने से मुझे क्या फर्क पड़ेगा'

भाजपा नेता ने कहा, 'इसे राजनीतिक लड़ाई कहते हैं. लेकिन आप पूरे राज्य में पूतले जलाने की और प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे इससे क्या अंतर पड़ने वाला है. इस देश का लोकतंत्र आपको राजनीति रूप से लड़ाई करने का अधिकार देता है. मेरे खिलाफ भी लड़ाई लड़ने का आपको पूरा अधिकार है. वहां तक तो ठीक है. मगर, रात को घेर कर नौजवानों के साथ मेरी गाड़ी पर आक्रमण कराना सही नहीं है. मान लीजिए, अगर शीशा टूट गया होता तो?'

राजस्थान में रहते हुए आज के बाद मेरे जीवन पर अगर किंचित मात्र भी खतरा आता है, तो मैं उसके लिए सिर्फ और सिर्फ सचिन पायलट को जिम्मेदार मानूंगा. 

डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल

भाजपा प्रदेश प्रभारी, राजस्थान

अग्रवाल ने कहा, 'राजनीति का यह कोई तौर तरीका नहीं है. मैं आग्रह करता हूं कि अपनी लड़ाई के तौर तरीकों पर व विचार करें. मजबूती के साथ लोकतांत्रिक तरीके से लड़ें और राजनीतिक रूप से हमें परास्त करें.'

दोबारा अगर इस प्रकार की गतिविधि हुई, तो हमारे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के धैर्य की सीमा टूट जाएगी. 

सचिन पायलट को बताया 'बेचारा'

भाजपा प्रदेश प्रभारी ने आगे कहा, 'मैंने तो अभी कुछ कहा ही नहीं है. जब मैं कहना शुरू करूंगा तो बड़ी समस्या पैदा हो जाएगी. क्योंकि तब मैं परिभाषित करूंगा कि वो स्पेंट फोर्स हैं क्यों. मेरा आग्रह है. बेचारे बड़े नेता हैं. अपनी पार्टी में ही परेशान हैं, मैं जानता हूं. पहले वो अपनी पार्टी से लड़ लें, फिर दूसरी पार्टी से लड़ाई करें.'

मैंने एक-एक शब्द जो यहां बोले हैं, वो मेरी माफी है. मैंने अभी कम बताया है. अभी बहुत कुछ कहना बाकी है. 

'मेरी गाड़ी पर हमला दुखी करने वाला'

अग्रवाल ने कहा, 'कल रात जो हुआ वो बहुत दुखी करने वाला था. मुझे आश्चर्य हुआ. कांग्रेस पार्टी अपने नौजवान कार्यकर्ताओं का ऐसा दुरुपयोग करती है, मुझे इसका एहसास नहीं था. उदयपुर में छात्र देवराज की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. अगर कांग्रेस के नौजवान उसके विरोध में सड़कों पर उतरे होते तो आज राजस्थान कितना गौरवान्वित हुआ होता.'

LIVE TV

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिया कुमारी का बड़ा ऐलान, जल्द आएगी राजस्थान की नई पर्यटन नीति
Rajasthan Politics: 'राजस्थान में मुझे खरोंच भी आई तो सचिन पायलट जिम्मेदार होगा', राधा मोहन बोले- 'मैंने आपकी आलोचना की है.. धन्यवाद दीजिए'
Asaram parole period ends he is being brought to Jodhpur from Maharashtra amid tight security
Next Article
Asaram parole: आसाराम की पैरोल की अवधि हुई समाप्त,कड़ी सुरक्षा के बीच महाराष्ट्र से लाया जा रहा है जोधपुर
Close