विज्ञापन
Story ProgressBack
26 days ago

Lok Sabha Exit Polls Results 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) का मतदान समाप्त होने के बाद अब हर कोई यह जानना चाहता है कि 2024 के चुनाव में चैंपियन कौन बनेगा. सात चरणों का लोकसभा चुनाव आज समाप्त हो रहा है. शाम 5 बजे लोकसभा चुनाव का मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद से एग्जिट पोल (Exit Poll) शुरू हो चुका है. अभी तक जारी एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली में भाजपा क्लीन स्वीप करने जा रही है, जबकि राजस्थान में कांग्रेस का खाता खुलने जा रहा है. यहां देखें एग्जिट पोल के डाटा.

लोकसभा चुनाव पर करीब एक दर्जन से अधिक एजेंसियों का एग्जिट पोल सामने आ चुका है. इन सभी अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल पर एनडीटीवी ने पोल ऑफ पोल्स भी किया है. एनडीटीवी पोल ऑफ पोल्स में NDA को 361 सीटें मिलने की बात सामने आई है. जबकि INDIA को 148 सीटें मिल सकती है. जबकि अन्य के खाते में 37 सीटें जा सकती है.

543 सीट, 43 दिन और सात चरण, लोकसभा चुनाव 2024 का लेखा-जोखा

उल्लेखनीय हो कि लोकसभा चुनाव के लिए देश के 543 सीटों पर बीते 43 दिनों में 7 चरणों में मतदान हुआ था. वोटों की गिनती 4 जून को होने वाली है, ऐसे में मतदान समाप्त होने के साथ ही देश भर के लोग एग्जिट पोल के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. लिहाजा, आज शाम को एग्जिट पोल के साथ ही यह साफ हो जाएगा कि दिल्ली की सत्ता पर कौन काबिज होने जा रहा है. 

8,360 प्रत्याशी हैं मैदान में

आपको बता दें कि इस बार लोकसभा चुनावों में लगभग एक अरब मतदाता और 8,360 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया है. चुनावी प्रक्रिया 19 अप्रैल को पहले चरण के साथ ही शुरू हुई थी. इसके बाद दूसरा चरण 26 अप्रैल को था.  इसके बाद 7 मई, 13 मई, 20 मई और 26 मई को चुनाव हुए थे. आज अंतिम चरण के लिए मट डाले गए हैं.

यह भी पढ़ें - जीत या हार तय करेगी महेंद्रजीत सिंह मालवीया का राजनीतिक भविष्य, दोहरी परीक्षा करनी होगी पास

Jun 01, 2024 21:20 (IST)
Link Copied

Exit Poll Live: खरगे के दावे पर केंद्रीय मंत्री पूरी बोले- मुंगेरीलाल के हसीन सपने

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 295 सीटें जीतने का दावा किया है. इस पर बीजेपी नेता हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "खरगे जी ने आज (INDIA गठबंधन के लिए लोकसभा चुनाव में 295 सीटों का) आंकड़ा दिया है...'मुंगेरीलाल के हसीन सपने'। कांग्रेस को उम्मीद है कि उन्हें 300 सीटें मिलेंगी जबकि वह 328 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. अगर उनका स्ट्राइक रेट 80% भी हो तो भी उन्हें 300 सीटें नहीं मिलेंगी."

Jun 01, 2024 20:43 (IST)
Link Copied

Exit Poll Live: एग्जिट पोल पर राजस्थान सीएम बोले- हम सभी 25 सीटें जीतेंगे

एक्जिट पोल को लेकर जयपुर में भाजपा मुख्यालय में मंथन हुआ. जिसके बाद सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि उम्मीदों के मुताबिक़ ही आएंगे परिणाम. नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे.राजस्थान में सीटों के नुक़सान पर सीएम ने कहा कि पिछली बार भी एक्जिट पोल कांग्रेस को कुछ सीटें दे रहा था. नतीजा जब आएगा तब स्थिति साफ़ हो जाएगी. सीएम ने फिर दोहराया कि भाजपा प्रदेश की सभी 25 सीटें जीत रही है. 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष CP जोशी ने कहा कि देश ने PM मोदी के काम पर मोहर लगायी है. राजस्थान में  नुक़सान जैसी कोई स्थिति नहीं है. विकसित भारत के संकल्प के साथ देश ने मोदी को फिर से कमान सौंप दी है.

Jun 01, 2024 20:29 (IST)
Link Copied

Exit Poll Live: NDTV Poll of Polls में एनडीए को 358 सीटें मिलने की बात

लोकसभा चुनाव पर करीब एक दर्जन से अधिक एजेंसियों का एग्जिट पोल सामने आ चुका है. इन सभी अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल पर एनडीटीवी ने पोल ऑफ पोल्स भी किया है. एनडीटीवी पोल ऑफ पोल्स में NDA को 358 सीटें मिलने की बात सामने आई है. जबकि INDIA को 148 सीटें मिल सकती है. जबकि अन्य के खाते में 37 सीटें जा सकती है.


Jun 01, 2024 20:26 (IST)
Link Copied

Exit Poll Live Updates: हिमाचल में किसे मिलेगी कितनी सीटें

हिमाचल में लोकसभा की कुल 4 सीटें हैं. यहां से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ-साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनैत और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य चुनावी मैदान में है. हिमाचल के एग्जिट पोल में यह बात सामने आई कि यहां भाजपा को 3-4 से सीटें मिल सकती है. वहीं कुछ एजेंसियों ने कांग्रेस को एक सीट मिलने की बात कही है. 

Jun 01, 2024 20:21 (IST)
Link Copied

Exit Poll Live Updates: अर्जुन राम मेघवाल बोले- राजस्थान में अच्छी सीटें आ रही है

लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार PM बनाने का मन जो पक्का किया था उसके अनुरूप ही एग्जिट पोल आ रहे हैं... राजस्थान में सीटे अच्छी आ रही हैं..."

Jun 01, 2024 20:00 (IST)
Link Copied

Election exit poll Gujarat results: गुजरात में किसे मिलेगी कितनी सीट

गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं. आज जारी हुए अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल में गुजरात में भाजपा का गढ़ बने रहने की बात कही गई है. अधिकांश एजेंसियों ने गुजरात की सभी 26 सीटें भाजपा को जीतने की बात कही है. हाालंकि मैटराइज ने भाजपा को 24 से 26 सीटें मिलने की बात कही है. मैटराइज ने इंडिया गठबंधन को 0-2 सीटें मिलने की बात कही है. 

Jun 01, 2024 19:52 (IST)
Link Copied

Exit poll Result Haryana: हरियाणा में किसे मिलेगी कितनी सीटें

हरियाणा में लोकसभा की कुल 10 सीटें है. एग्जिट पोल में हरियाणा में एनडीए को 6-9 सीटें मिलने की बात कही जा रही है. वहीं इंडिया गठबंधन को 1 से 3 सीट मिलने की बात कही जा रही है.

  

Jun 01, 2024 19:46 (IST)
Link Copied

Lok Sabha Exit Poll Rajasthan: राजस्थान में भाजपा का मिशन-25 होगा फेल

लोकसभा चुनाव में राजस्थान में भाजपा का मिशन-25 फेल होने की बात कही जा रही है. एग्जिट पोल में राजस्थान में कांग्रेस का खाता खुलने की उम्मीद है. देखें राजस्थान की लोकसभा सीटों को लेकर अलग-अलग एजेसिंयों का एग्जिट पोल डाटा.

Jun 01, 2024 19:32 (IST)
Link Copied

Exit Poll Result UP: उत्तर प्रदेश में किसे मिलेगी कितनी सीटें

उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं. यहां भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस, सपा, बसपा चुनावी मैदान में है. यूपी के नतीजों पर सबकी नजरें टिकी रहती है. एग्जिट पोल में यूपी के नतीजों को लेकर यह बात सामने आई है कि यहां एनडीए को 69 से 74 सीटें मिल सकती है. जबकि इंडिया एलांयस को 6-12 सीटें मिल सकती है. 

Jun 01, 2024 19:28 (IST)
Link Copied

Exit Poll Result Kerala: केरल में किसे मिलेगी कितनी सीटें

केरल में किसे कितनी सीटें मिलेगी, एग्जिट पोल में इसका डाटा सामने आ गया है. 

Jun 01, 2024 19:25 (IST)
Link Copied

Exit poll 2024 results: बिहार में कैसा रहेगा रिजल्ट

लोकसभा चुनाव में बिहार का रिजल्ट कैसा रहेगा. इसपर अलग-अलग एजेसिंयों ने अपना-अपना आंकलन जारी किया है. जिसके अनुसार बिहार में एनडीए 29 से 37 सीटें जीत सकती है. तो इंडिया गठबंधन को बिहार में 2 से 7 सीटें मिल सकती है.

Jun 01, 2024 19:10 (IST)
Link Copied

Exit poll results 2024: पूर्वोत्तर में भाजपा को बड़ी जीत

पूर्वोत्तर में भाजपा को बड़ी जीत मिलने की बात कही जा रही है. जन की बात के अनुसार पूर्वोत्तर में भाजपा 66 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. जबकि कांग्रेस 3 सीटें जीत सकती है. पूर्वोत्तर भारत में 116 सीटें है. 


Jun 01, 2024 19:06 (IST)
Link Copied

Exit poll 2024 results: दिल्ली की सातों सीटें भाजपा जीत सकती है

जन की बात के प्रदीप भंडारी ने कहा कि दिल्ली की सातों लोकसभा सीटें भाजपा जीत रही है. उन्होंने बताया कि यह चुनाव स्थानीय प्रत्याशी की बात पर नहीं मोदी के चेहरे पर हो रही है. ऐसे में दिल्ली की सातों सीटें भाजपा के खाते में जा रही है.

Jun 01, 2024 19:03 (IST)
Link Copied

2024 exit poll results: राजस्थानमें भाजपा को 21-21 सीटें आ सकती है

एनडीटीवी पर एग्जिट पोल के प्रोग्राम में शामिल जन की बात के प्रमोटर प्रदीप भंडारी ने राजस्थान के संभावित रिजल्ट को लेकर भी बात की. प्रदीप भंडारी ने कहा कि राजस्थान में भाजपा को 21-22 सीटें मिल सकती है. प्रदीप भंडारी ने कहा कि बाड़मेर, दौसा, झूंझुनूं, चूरू जैसी सीटों पर कांग्रेस को आगे बताया जा राह है.

Jun 01, 2024 18:57 (IST)
Link Copied

Exit poll results: फिर आ रही मोदी सरकार

लोकसभा चुनाव के रिजल्ट को लेकर अलग-अलग एजेंसियों का एग्जिट पोल सामने आने लगा है. इसमें लगभग सभी एजेंसियां एनडीए की सत्ता में वापसी की बात कह रहे हैं. 

Jun 01, 2024 18:52 (IST)
Link Copied

Exit Poll Result 2024: जन की बात के एग्जिट पोल में यह उम्मीद

लोकसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल आने शुरू हो गए है. जन की बात ने एनडीए को 362 से 392 सीटें मिलने की बात कही है. वहीं इंडिया गठबंधन को 141 से 161 सीटे मिलने की बात कही गई है.

Jun 01, 2024 18:49 (IST)
Link Copied

Exit Poll Results Live: Exit Polls में NDA को 359 से 371 सीटें मिलने की बात

लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को फिर से बड़ी जीत मिलने जा रही है. मतदान समाप्त होने के बाद जारी एग्जिट पोल में कई एजेंसियों ने एनडीए को फिर से सत्ता में आने की बात कही है. अलग-अलग एजेंसियों की माने तो एनडीए को 2024 के चुनाव में 359 से 371 सीटें मिल सकती है. 

Jun 01, 2024 18:40 (IST)
Link Copied

Exit poll 2024 Results: तमिलनाडु में इंडिया गठबंधन को 33-37 सीटें मिल सकती है

आज तक एक्सेस माई इंडिया के एग्जिट पोल में तमिलनाडु में इंडिया गठबंधन को 33-37 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है. जबकि एनडीए को तमिलनाडु में 2-4 सीटें मिलने की बात कही गई है. एआईएडीएमके को 0-2 सीटे मिलने की बात कही गई है. 

Jun 01, 2024 18:33 (IST)
Link Copied

Exit poll results: EVM सील होना हुआ शुरू, बस कुछ देर में आएगा एग्जिट पोल का पहला रुझान

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान संपन्न हो चुका है. अब बूथों से ईवीएम सील करने का सिलसिला शुरू हो चुका है. ईवीएम सील किए जाने का मतलब है कि अब से थोड़ी ही देर में एग्जिट पोल के पहला रूझान आ जाएगा. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के एक मतदान केंद्र पर EVM मशीनों को सील किए जाने का वीडियो भी सामने आया है.  

Jun 01, 2024 18:10 (IST)
Link Copied

Exit poll results LIVE: खरगे के दावे पर शिवराज बोले- 2-3 दिन बाद यहीं कहेंगे कि EVM में गड़बड़ी हो गई

लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 295 सीटें जीतने का दावा किया है. खरगे के इस दावे पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "उन्हें दो-तीन दिन कहने दें, इसके बाद वे कहेंगे कि EVM में गड़बड़ी हो गई. इस बार भाजपा-NDA मिलाकर 400 पार और अकेले भाजपा 370.

Jun 01, 2024 18:07 (IST)
Link Copied

exit poll 2024 results: केजरीवाल बोले- इंडिया गठबंधन अपने दम पर स्थित सरकार बनाने जा रहा है

एग्जिट पोल के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "INDIA गठबंधन को 295 से अधिक सीट मिल रही है और बीजेपी को करीब 220 सीट मिल रही हैं और NDA को करीब 235 सीट मिल रही हैं तो INDIA गठबंधन अपने दम पर स्थिर और मजबूत सरकार बनाने जा रहा है."

Jun 01, 2024 17:46 (IST)
Link Copied

Exit Poll 2024 Results: एग्जिट पोल से पहले तेजस्वी-अखिलेश का बड़ा दावा

एग्जिट पोल से पहले दिल्ली में आयोजित इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए राजद नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, "हम 295 से ज्यादा सीटें जीतेंगे और INDIA गठबंधन जीत रहा है, देश की जनता जीत रही है..." वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "4 जून को मंगलवार है और मंगल होने जा रहा है...सबसे ज्यादा सीटें(उत्तर प्रदेश में) समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन की होंगी..."

Jun 01, 2024 17:40 (IST)
Link Copied

Lok Sabha Elections Exit Poll Results: जेपी नड्डा ने आयोग को दी बधाई

लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव आयोग को बधाई दी है. जेपी नड्डा ने कहा- दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के सबसे बड़े चुनाव उत्सव का सातवां समाप्त हुआ है. इसके सफल आयोजन के लिए मैं चुनाव आयोग का धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने लोकतंत्र के पर्व को अच्छे और पूरी ताकत के साथ अंजाम तक पहुंचाया है. यह दुनिया के लिए देखने वाला दृश्य है कि जिस प्रकार से चुनाव आयोग इतने बड़े लोकतंत्र में चुनाव का आयोजन कराता है. मैं चुनाव आयोग के लाखों कर्मचारी और सुरक्षाकर्मियों का भी धन्यवाद करता हूं. मैं हमारे मतदाताओं का भी धन्यवाद करता हूं..."  

Jun 01, 2024 17:22 (IST)
Link Copied

Exit Poll Results 2024: एग्जिट पोल से पहले शेखावत बोले- अबकी पार 400 पार

एग्जिट पोल से पहले जयपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा, "एग्जिट पोल ने काफी देर में संकेत दिए लेकिन भाजपा के बूथ पर बैठने वाले कार्यकर्ता से लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा था, जब चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई थी उससे पहले से ही हम विश्वस्त थे कि प्रधानमंत्री ने जो काम किया है. देश की आवाम ने खुद एक नारा भाजपा और उनके नेताओं को दिया और वह था अबकी बार 400 बार..."

Jun 01, 2024 17:20 (IST)
Link Copied

Exit Poll Results LIVE: INDIA गठबंधन 295 सीटें जीतेगा, एग्जिट पोल से पहले बैठक के बाद बोले खरगे

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग समाप्त होने और एग्जिट पोल शुरू होने से पहले राजधानी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर इंडिया गठबंधन के नेताओं की एक बड़ी बैठक हुई. इस बैठक के बाद प्रेस कॉफ्रेंस में मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन 295 सीटें जीतेगा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर INDIA गठबंधन की बैठक समाप्त होने के बाद गठबंधन के नेताओं ने विक्ट्री साइन दिखाया. साथ ही बैठक में यह फैसला भी किया गया कि आज शाम को टीवी पर एग्जिट पोल की बहस में सभी INDIA गठबंधन के दल हिस्सा लेंगे.

Jun 01, 2024 16:51 (IST)
Link Copied

Exit poll Results LIVE: 2019 के लोकसभा चुनाव में किसके एग्जिट पोल थे सबसे सटीक

आज जारी होने वाले एग्जिट पोल पर सबकी नजरें टिकी है. इससे पहले लोग यह जानने को भी उत्सुक हैं कि पिछले चुनाव में किसका एग्जिट पोल सबसे सटीक था. 2019 के लोकसभा चुनाव में लगभग सभी एजेंसियों के दावे सही थे. सभी ने एनडीए की जीत दिखाई थी. हालांकि सीटों के आंकड़े को लेकर कई एजेंसियां आगे-पीछे रह गए थे. 
यह भी पढें - 2019 में कितने सही साबित हुए थे Exit Polls

Jun 01, 2024 16:32 (IST)
Link Copied

Exit Poll 2024: जानिए क्या होता है Exit Poll

चुनावी नतीजे से पहले संभावित रिजल्ट का आंकलन एग्जिट पोल के जरिए होता है. एग्जिट पोल यानी पोलिंग बूथ से निकलने वाले वोटर्स से बातचीत के आधार पर तैयार पोल. ये एक तरह का चुनावी सर्वे होता है. मतदान वाले दिन जब मतदाता वोट देकर पोलिंग बूथ से बाहर निकलता है तो उससे वोटिंग को लेकर सवाल पूछे जाते हैं. इसमें उनसे पूछा जाता है कि उन्होंने किसको वोट दिया है? बड़ी संख्या में वोटरों से बात कर एग्जिट पोल का डाटा तैयार किया जाता है. जिसके बाद मतदान समाप्ति के तुरंत बाद एग्जिट पोल जारी किया जाता है. 

Jun 01, 2024 16:17 (IST)
Link Copied

Exit Poll Results 2024: सातवें चरण में शाम 3 बजे तक 49.68 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग में दोपहर बाद 3 बजे तक 49.68 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा वोटिंग झारखंड में तो सबसे कम वोटिंग बिहार में हुई है.

बिहार 42.95%

चंडीगढ़ 52.61%

हिमाचल प्रदेश 58.41%

झारखंड 60.14%

ओडिशा 49.77%

पंजाब 46.38%

उत्तर प्रदेश 46.83%

पश्चिम बंगाल 58.46%

Jun 01, 2024 16:11 (IST)
Link Copied

Exit Polls 2024: एग्जिट पोल से पहले खरगे आवास पर INDIA गठबंधन की बड़ी बैठक

सातवें चरण की मतदान समाप्ति और एग्जिट पोल से पहले राजधान दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर INDIA गठबंधन की एक बड़ी बैठक चल रही है. इस बैठक में इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद है. बैठक का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, केसी वेणुगोपाल के साथ-साथ राजद नेता तेजस्वी यादव, सपा नेता अखिलेश यादव, आप नेता संजय सिंह, भंगवत मान, गुलाम नबी आजाद, शरद पवार सहित कई नेता नजर आ रहे हैं.

Jun 01, 2024 15:34 (IST)
Link Copied

Exit Polls Results 2024: सातवें चरण की वोटिंग के तुरंत बाद शुरू होगा एग्जिट पोल

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में आज देश की 57 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसमें पंजाब और यूपी की 13-13 सीटें, पश्चिम बंगाल की 9 सीटें, बिहार की 8 सीटें, ओडिशा की 6 सीटें, हिमाचल प्रदेश की 4 सीटें, झारखंड की 3 सीट और एक चंडीगढ़ सीट शामिल है. सातवें चरण की वोटिंग समाप्त होने के तुरंत बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे.

India Elections | Read Latest News on Lok Sabha Elections 2024 Live on NDTV.com. Get Election Schedule, information on candidates, in-depth ground reports and more - #ElectionsWithNDTV

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
इंतजार की घड़ी हुई खत्म RSMSSB ने जारी किया जूनियर अकाउंटेंट परीक्षा का रिजल्ट
Exit Poll 2024: MP, UP, गुजरात, बिहार, बंगाल में BJP को बंपर सीटें, राजस्थान में कांग्रेस का खुलेगा का खाता, Exit Poll की बड़ी बातें
MP Sanjana Jatav angry on state government said elections were cancelled due to fear of defeat as it is CM home district
Next Article
सांसद संजना जाटव ने भजनलाल सरकार पर कसा तंज, कहा- सीएम का गृह जिला होने के कारण किए गए जिला प्रमुख के चुनाव रद्द
Close
;