विज्ञापन

Exclusive: 'घुसपैठियों को एक्सपोर्ट करो, सनातनी को इंपोर्ट', बालमुकुंद ने राजस्थान में उठाया बांग्लादेश का मुद्दा

Bangladesh News: बांग्लादेश में जारी राजनीतिक अस्थिरता के बीच भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने भारत में रहे रहे बांग्लादेशियों की पहचान कर उन्हें एक्सपोर्ट करने का बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार करके वापस भेजा जाना चाहिए, और वहां रहे रहे सनातनियों को वापस भारत लाना चाहिए.

Exclusive: 'घुसपैठियों को एक्सपोर्ट करो, सनातनी को इंपोर्ट', बालमुकुंद ने राजस्थान में उठाया बांग्लादेश का मुद्दा
बीजेपी विधायक बा लमुकुंद आचार्य.

Rajasthan News: राजस्थान की हवा महल सीट से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य (Balmukund Acharya) ने मंगलवार को बांग्लादेश (Bangladesh) का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि देशभर में बड़ी तादाद में बांग्लादेशी घुसपैठिए रहे हैं. पुलिस को इनका वेरिफिकेशन करके बांग्लादेश एक्सपोर्ट कर देना चाहिए, और वहां रह रहे सनातनियों को भारत इंपोर्ट कर लेना चाहिए. ये नेशनल सिक्योरिटी से जुड़ा मुद्दा है. जयपुर (Jaipur) में भी ऐसे लोगों की बड़ी तादाद है. पुलिस को जल्द ही इनकी सूची तैयार करनी चाहिए.

'सिर्फ जयपुर में 40 हजार ई-रिक्शा चालक'

एनडीटीवी से खास बातचीत में बालमुकुंद आचार्य ने कहा, 'सिर्फ जयपुर में 40000 से अधिक ई-रिक्शा चल रहे हैं. ये लोग आए कहां से? बिना लाइसेंस यहां रिक्शा कैसे चला रहे हैं? इसकी जांच करने की आवश्यकता है. कहीं ये लोग नशा करके तो नहीं चला रहे हैं? बाहर के लोग अवैध रूप से यहां पर रह रहे हैं. अवैध रूप से बिजली पानी के कनेक्शन लिए हुए हैं. उनको हटाना जरूरी है. अवैध रूप से कब्जा करके यह लोग ID बनवाकर यहां पर प्लॉट धारक बनना चाहते हैं. यही लोग शहर का माहौल बिगाड़ रहे हैं.'

'कांग्रेस शासन में यह लोग राजस्थान में आए'

बीजेपी विधायक ने आगे कहा, 'दूसरे राज्यों से ये लोग यहां पर आए हैं. जहां भी बीजेपी की सरकार है, वहां से यह लोग छुपकर कांग्रेस शासन में राजस्थान आए. कांग्रेस ने वोट बैंक की चाहत में यहां इन लोगों को रहने की जगह दे दी.' कांग्रेस के एक विधायक ने ऑफ रिकॉर्ड एनडीटीवी से कहा कि भाजपा की यहां कई बार सरकार रही है. उन्होंने इस तरफ बांग्लादेशी की पहचान करने के लिए कोई कदम क्यों नहीं उठाया?

'भारत के लोगों पर अत्याचार हो रहा है'

बांग्लादेश में हिंदू पर हो रहे अत्याचार को लेकर बालमुकुंद आचार्य ने कहा, 'भारत के लोगों पर अत्याचार हो रहा है. शेख हसीना को भारत में शरण दी है. जिहादी लोग जो पूरी दुनिया में माहौल बना रहे हैं, वह ठीक नहीं है. भारत के लोगों को बांग्लादेश से सुरक्षित वापस लाना चाहिए. भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी की सहायता के लिए तैयार रहते हैं.'

ये भी पढ़ें:- कांग्रेस ने लिया वसुंधरा राजे के बयान का सहारा, विधानसभा में जूली के बयान से गरमाई सियासत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Dausa: 14 घंटे से नीरू को बचाने के लिए चल रही जंग, मां पाइप के बने टनल से बच्ची से की बात    
Exclusive: 'घुसपैठियों को एक्सपोर्ट करो, सनातनी को इंपोर्ट', बालमुकुंद ने राजस्थान में उठाया बांग्लादेश का मुद्दा
In Bundi district the robber bride poisoned the groom family and took away the goods, already been married three
Next Article
Bundi Looteri Dulhan: लुटेरी दुल्हन का आंतक, दूल्हे के परिवार को जहर देकर ले गई सारा सामान, पहले हो चुकी हैं 2 शादी
Close