विज्ञापन

जयपुर में किसानों को फेंकना पड़ रहा है टमाटर..गोभी और मटर, थोक भाव पहुंचा 3 से 6 रुपये किलो

जयपुर की मुहाना मंडी में टमाटर, गोभी, मटर जैसी सब्जियों के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. जयपुर में देसी टमाटर थोक भाव में 3 से 6 रुपये किलोग्राम बिक रहा है.

जयपुर में किसानों को फेंकना पड़ रहा है टमाटर..गोभी और मटर, थोक भाव पहुंचा 3 से 6 रुपये किलो

Jaipur Farmer: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सब्जियों के दाम बेतहाशा गिर रहे हैं. इससे किसानों के लिए काफी समस्या खड़ी हो गई है. किसानों ने खेतों में महंगी सब्जियां लगाई जो उस वक्त 80 से 100 रुपये किलो बिक रहे थे. लेकिन अब इन सब्जियों के दाम अब 10 गुना नीचे पहुंच गए हैं. ऐसे में किसानों को अब सब्जियां फेंकनी पड़ रही है. क्योंकि उन्हें सब्जियों की तय कीमत नहीं मिल पा रही है. यहां तक लागत भी नहीं निकल पा रही है.

जयपुर की मुहाना मंडी में टमाटर, गोभी, मटर जैसी सब्जियों के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. जयपुर में देसी टमाटर थोक भाव में 3 से 6 रुपये किलोग्राम बिक रहा है. जबकि बाजार में इसकी कीमत 10 से 15 रुपये प्रति किलोग्राम है. वहीं नवंबर महीने में इसी टमाटर की कीमत थोक बाजार में 65 रुपये किलो था और बाजार में 80 से 100 रुपये किलोग्राम बिक रहा था.

Latest and Breaking News on NDTV

क्यों घट रही है तेजी से सब्जियों की कीमत

जयपुर फल एवं सब्जी थोक विक्रेता संघ मुहाना के अध्यक्ष योगेश तंवर ने बताया कि 14 दिसंबर से मलमास शुरू होने के बाद से मंडी में भारी मात्रा में सब्जियां आ रही हैं. मांग की तुलना में अधिक आपूर्ति होने से कीमतें लगातार गिर रही हैं.  उन्होंने उम्मीद जताई थी कि मलमास के बाद सावे शुरू होने पर सब्जियों के दामों में तेजी आएगी, लेकिन इसके विपरीत बाजार में सब्जियों की मांग कम और आपूर्ति अधिक हो गई. जिससे उम्मीद के अनुरूप भाव नहीं मिल पा रहा है.

जानवरों को खिलानी पड़ रही है सब्जियां

मंडी में सब्जियां इतनी अधिक आ रही हैं कि उन्हें फेंकना पड़ रहा है. इतना ही नहीं इन सब्जियों को जानवरों को खिलानी पड़ रही है. बाजार में सब्जियों का भाव इतना कम हो जाने के बाद इसकी सही कीमत के लिए ऐसा करना पड़ रहा है. हालांकि इससे सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: ज़हर बन रही जोधपुर की जोजरी नदी, कांग्रेस नेता बोले- यहां के सांसद और विधायक गप्पेबाजी में बिज़ी हैं 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close