झुंझुनू के चिड़ावा कस्बे से लगती डालमिया की ढाणी में शादी की खुशियों के बीच घर मे मातम छा गया. मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले डालमिया की ढाणी के सुरेश कुमार की खेतड़ी फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर चिड़ावा पुलिस और सरपंच सन्दीप कुमार मौके पर पहुंचे.
2 नवंबर की आनी थी बारात
मृतक की शिनाख्त डालमिया की ढाणी निवासी सुरेश कुमार में रूप में हुई. सरपंच संदीप कुमार ने बताया कि सुरेश कुमार की बेटी की शादी 2 नवम्बर को होनी है. सुरेश कुमार दिमागी तौर अस्वस्थ था. सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला तो सैनिक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर चिड़ावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
मौत की सूचना पर चीख-पुकार मच गई
परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. उधर सुरेश कुमार के निधन की सूचना के बाद शादी की खुशियों के बीच घर में मातम छा गया हैं. चीख-पुकार मच गई. शादी की तैयारी चल रही थी. शादी के कार्ड भी सभी रिश्तेदारों में बट गए थे.
मातम पसर गया
परिजनों के अनुसार, सुरेश कुमार पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे. रोजाना की तरह वे सुबह टहलने निकले थे, तभी हादसा हो गया. घटना की खबर मिलते ही गांव और आस-पास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. रिश्तेदार और ग्रामीण परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे, जिस घर में बारात की तैयारियां चल रही थीं, वहां अब मातम पसरा हुआ है.
झुंझुनू से रवि चौधरी की रिपोर्ट...
यह भी पढ़ें: राजस्थान में गरज के साथ बारिश की चेतावनी; IMD की नई भविष्यवाणी