
Rajasthan News: राजस्थान के अलवर में बेटे की शादी न होने पर पिता ने सुसाइड कर लिया. पिता ने बेटे से शादी करने को कहा तो उसने मना कर दिया. इस पर पिता ने जहर खा लिया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
बेटे की शादी न होने से था परेशान
यह मामला अलवर जिले के एनई बी थाना इलाके का है. जहां पर एक 53 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है, वह अपने बेटे की शादी न होने से परेशान चल रहा था. रणजीत नगर के रहने वाले मृतक के छोटे भाई धनीराम ने बताया कि विजय ने 11 जून 2024 को वह अपने बेटे से शादी करने के लिए बोला.
पहली शादी के बाद हो चुका तलाक
इस पर बेटे ने सचिन ने शादी करने से मना कर दिया. उसने अपने पिता से बोला कि ऐसी कोई लड़की नहीं मिलती है. मैं शादी अभी नहीं करूंगा. सचिन की पहले में भी शादी हुई थी, लेकिन उसका तलाक हो गया था. सचिन रंगाई का काम और ई रिक्शा चलाता था. परिवार वाले उससे कई बार दूसरी शादी की कहते रहते थे. बार-बार कहने पर भी जब सचिन ने शादी करने से मना कर दिया तो इसी बात से परेशान होकर पिता विजय जाटव ने शराब के नशे में जहर खा लिया.
शुक्रवार को अस्पताल में तोड़ा दम
जहर खाने से उसकी हालत बिगड़ गई, जिसको इलाज के लिए परिजन 11 जून को अलवर के राजकीय जिला अस्पताल में लेकर आए. शुक्रवार (14 जून) को इलाज के दौरान विजय की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस अब पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
यह भी पढे़ं- बूंदी के दुकानदार से शादी करने फिलिपींस से आई दुल्हन, फेसबुक से शुरू हुई प्रेम कहानी