विज्ञापन

Rajasthan: पढ़ते-पढ़ते MBBS स्‍टूडेंट को आया हार्ट अटैक, अस्‍पताल ले जाते समय मौत  

Rajasthan: जयपुर के चंदवाजी स्‍थ‍ित न‍िम्‍स मेड‍िकल कॉलेज से MBBS की पढ़ाई कर रहा था. वह फाइनल ईयर का स्‍टूडेंट था. 

Rajasthan: पढ़ते-पढ़ते MBBS स्‍टूडेंट को आया हार्ट अटैक, अस्‍पताल ले जाते समय मौत  
जयपुर में एमबीबीएस स्‍टूडेंट जलद की मौत हो गई.

Rajasthan: जयपुर के चंदवाजी स्थित निम्स मेडिकल कॉलेज में MBBS फाइनल ईयर के छात्र जलद की शनिवार (20 अप्रैल) को हार्ट अटैक से मौत हो गई.  सीने में दर्द की शिकायत के बाद उसने दवा ली और अपने हॉस्टल के कमरे में आराम करने चला गया.  तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर दोस्त उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन उसकी मौत हो गई.  जैसे ही मौत की सूचना परिजनों को दी गई, घर में कोहराम मच गया.  पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. 

हॉस्‍टल में रहता था जलद 

जलद, अलवर के मेहंदी बाग इलाके का रहने वाला था और कॉलेज कैंपस में ही हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था.  शनिवार दोपहर अचानक सीने में दर्द होने पर उसने दर्द की दवा ली और आराम करने लगा.  कुछ देर बाद दर्द और तेज हो गया, तो दोस्त उसे अस्पताल लेकर भागे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

नर्स‍िंग ऑफ‍िसर हैं जलद के प‍िता   

जलद के पिता नोश शर्मा दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर हैं और मां शिक्षिका हैं.  वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान था.  पढ़ाई में काफी होशियार था और उसके माता-पिता उसे एक बड़ा डॉक्टर बनाना चाहते थे.  रविवार को जलद का घर जाने का प्लान था, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि उसके स्थान पर उसकी लाश घर पहुंचेगी. 

पहले पेट में गैस बनी 

जलद के एक दोस्त ने मीडिया को बताया कि पहले उसे पेट में गैस की शिकायत महसूस हुई.  इसके बाद क्लास पूरी करने के बाद वह ड्यूटी के लिए अस्पताल चला गया.  जब परेशानी बढ़ी, तो दोस्तों ने डॉक्टर के पास ले जाने की सलाह दी, लेकिन जलद ने थोड़ी देर आराम करने की बात कही और अपने कमरे में चला गया.  उसने खुद से दवा ली और आराम करने लगा.  इसी दौरान उसकी पल्स रेट काफी कम हो गई.  दोस्त उसे CPR देते हुए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

यह भी पढ़ें: "रव‍िंद्र भाटी को वोट द‍िए तो उसी से कहो मशीन लगवाए", बाड़मेर में डॉक्‍टर मरीज से वोट पूछकर करते हैं इलाज! 

ये वीड‍ियो भी देखें-

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close