विज्ञापन

Rssmb News: राजस्थान में अब परीक्षा केंद्र को ढूंढ़ना होगा आसान, कर्मचारी चयन बोर्ड ला रहा नई व्यवस्था

कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर आलोक राज ने बताया कि हमारा प्रयास है कि सभी जिलों के परीक्षा केंद्रों का सर्वे कर यह मैपिंग सुनिश्चित करवाएं.

Rssmb News: राजस्थान में अब परीक्षा केंद्र को ढूंढ़ना होगा आसान, कर्मचारी चयन बोर्ड ला रहा नई व्यवस्था
कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज

Rajasthan News: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र ढूंढने में परेशानी ना हो इसके लिए एक नई योजना बना रहा है. इसके तहत बोर्ड ने एक पहल की है. इसके अंतर्गत बोर्ड सभी परीक्षा केंद्रों का सर्वे कर रहा है. इसके माध्यम से सभी परीक्षा केंद्रों की डिटेल जानकारी वेबसाइट पर डाली जाएगी.

इस योजना का उद्देश्य है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र ढूंढने में परेशानी ना हो. साथ ही कई बार एक जैसे नाम वाले परीक्षा केंद्रों से अभ्यर्थियों को भ्रम होने के चलते भी परेशानी होती है. इस कारण अभ्यर्थी कई बार लेट हो जाते हैं और परीक्षा से वंचित रह जाते हैं. 

शुरुआती चरण में लगभग 500 परीक्षा केंद्रों की मैपिंग

कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर आलोक राज ने बताया कि हमारा प्रयास है कि सभी जिलों के परीक्षा केंद्रों का सर्वे कर यह मैपिंग सुनिश्चित करवाएं. हालांकि अभी शुरुआती चरण में लगभग 500 परीक्षा केंद्रों की मैपिंग का काम हो रहा है. हमारा प्रयास है की वीडियो भर्ती परीक्षा से पहले कम से कम 5 से 6 बड़े जिलों के परीक्षा केंद्रों की मैपिंग कर पाए. 

ऐसे काम करेगा सिस्टम 

इसके तहत अभ्यर्थी प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के बाद बोर्ड की वेबसाइट पर लिंक पर क्लिक करेंगे. इसके बाद वहां अपनी आईडी, रोल नंबर और परीक्षा का नाम डालना होगा. इसके बाद अभ्यर्थी के मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा. इस ओटीपी से वह लॉग इन कर सकेगा और अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी देख सकेगा. इस लिंक पर परीक्षा केंद्र का कोड, पूरा पता, आसपास का कोई बड़ा लैंडमार्क, परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार का फोटो और उसकी गूगल लोकेशन होगी.

यह भी पढ़ें- NSUI प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ समेत 9 आरोपियों की जमानत खारिज, RSS के कार्यक्रम का किया था विरोध

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close