
विधानसभा चुनाव के दिन यानी 25 नवम्बर को परसरामपुरा में भाजपा नेता ओमेन्द्र चारण पर हुए हमले के मामले में रविवार को गोठड़ा पुलिस थाने में नवलगढ़ विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ .राजकुमार शर्मा समेत 12 के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस में दर्ज शिकायत में आरोप है कि कांग्रेस विधायक और उनके समर्थकों ने भाजपा नेता को घेर कर मारने की कोशिश की.
विधायक व कांग्रेस नेता डा. राजकुमार शर्मा के खिलाफ पीड़ित भाजपा नेता ओमेन्द्र चारण के पुत्र विवेक चारण ने रविवार को मामला दर्ज कराया है. शिकायत के मुताबिक कि भाजपा नेता ओमेन्द्र चारण ने पिछले वर्ष बदराना जोहड़ बचाने के लिए आंदोलन चलाया था, तब कांग्रेस विधायक ने उन्हें धमकाते हुए कहा था कि चुपचाप बैठ जाओ, वरना भयंकर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. दर्ज शिकायत में पुत्र विवेक ने कहा है कि उनके पिता को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी.
शिकायत में कहा गया है कि गत 25 नवम्बर को ओमेन्द्र चारण मतदान के समय इलाके के कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क कर रहे थे. तभी सूचना मिली कि कांग्नेस विधायक व उनके कार्यकर्ता विजेंद्र के साथ घर में घुसकर मारपीट की है. सूचना पर भाजपा नेता वाहन से पीड़ित विजेंद्र के घर जा रहे थे, तभी रास्ते में आरोपी विधायक व उनके समर्थकों ने उन्हें घेर लिया.
पुत्र विवेक के मुताबिक कांग्नेस विधायक ने उनके पिता की गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी अड़ा दी और उनके कार्यकर्ताओं उनके पिता पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आई. हमले के बाद भाजपा नेता ओमरेंद्र चारण शिकायत लेकर पुलिस उप अधीक्षक राव आनंद से मिले और विधायक व उनके साथियों की गिरफ़्तारी की मांग की.
दिलचस्प बात यह है कि मामले को लेकर विधायक डॉ.राजकुमार शर्मा के पीएसओ ने भी भाजपा नेता ओमेंद्र चारण, सरपंच करणीराम समेत 9 नामजद व 10-15 अन्य लोगों के खिलाफ गोठड़ा थाने में विधायक राजकुमार शर्मा पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.