Rajasthan News: राजस्थान के डीग जिले के गढ़ी मेवात गांव में रविवार दोपहर दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई. झगड़े की शुरुआत में पहले लाठी डंडे चले, फिर पथराव हुआ और आखिर में गोलियां चलने की आवाज सुनाई देने लगी. इस लड़ाई में एक पक्ष के 15 लोगों को बंदूक के छर्रे लगे, जबकि 6 अन्य लोग पथराव में घायल हो गए. इस वक्त ये सभी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
'रात में झगड़ा, सुबह चलीं गोलियां'
खोह थाने के ASI ने अस्पताल में भर्ती हुए लोगों के बयान के आधार पर मामला दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया, 'गांव में सिरदा और चतरू दो पक्ष हैं. दोनों पक्षों के लोगों ने शनिवार रात पार्टी की थी, जिसमें किसी बात पर आसिफ और निजाम के बीच शराब के नशे में कहासुनी और मारपीट हो गई थी. इसी बात को लेकर अगले दिन दोनों पक्ष सड़क पर आमने सामने आ गए, जिसके बाद मारपीट, पथराव और फायरिंग की घटना हुई. फायरिंग एक पक्ष की तरफ से की गई, जिसमें कुल 21 लोग घायल हो गए. फिलहाल दूसरा पक्ष सामने नहीं आया है. हमने जांच शुरू कर दी है.'
1 व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया
डीग जिले के गांव में हुए इस झगड़े का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है. अभी तक सिर्फ एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. उसके पास से पुलिस को अवैध हथियार भी बरामद हुआ है, जिसे कब्जे में ले लिया गया है. इस झगड़े के वायरल वीडियो में महिलाएं भी पथराव करतीं नजर आ रही हैं. इस विवाद के वक्त सिर्फ दो पुलिसकर्मी ही मौके पर मौजूद थे. बाकी पूरा पुलिस स्टाफ पूंछरी का लोटा दर्शन करने आए सीएम भजनलाल की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात थे. हालांकि दोनों पुलिसकर्मियों ने झगड़ा रोकने की पूरी कोशिश की, मगर 60 से 70 लोगों की भीड़ ने उनकी एक नहीं सुनी.
रात में पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन
जब इस झगड़े और फायरिंग की सूचना पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों तक पहुंची तो भरतपुर रेंज आईजी व भरतपुर एसपी ने कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन भी चलाया ताकि आरोपियों को पकड़ा जा सके. लेकिन झगड़ा करने वाले लोग मौके से भागने में कामयाब हो गए. आपको बताते चलें कि मेवात में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्रियां भी हैं, इस कारण यहां आए दिन इस तरह की फायरिंग की घटनाएं सामने आती रहती हैं.
ये भी पढ़ें:- जयपुर की उत्कर्ष कोचिंग को सील करने की मांग, धरने पर बैठे निर्मल चौधरी ने प्रशासन को दी चेतावनी