कांग्रेस की केंद्रीय कमेटी (CWC) में शामिल होने के बाद टोंक विधायक सचिन पायलट मंगलवार को पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक में पहुंचे. यह उनका कार्यकर्ता सम्मेलन था, जिसमें कौथुन बॉर्डर से लेकर टोंक जिला मुख्यालय तक जगह-जगह सचिन पायलट का जोरदार स्वागत किया गया. यह सम्मेलन कांग्रेस की तरफ से चुनाव अभियान के आगाज के रूप में भी देखा जा रहा है. कांग्रेस की केंद्रीय कमेटी CWC में शामिल किए जाने के बाद पायलट ने यह संदेश दिया है कि पार्टी में सब कुछ ठीक चल रहा है. बीते दिन सचिन ने एक्स पर किए पोस्ट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपने पोस्टर में बहुत दिन बाद जगह दी थी. जो यह बताने को काफी है कि कांग्रेस में अब ऑल इन वेल है.
टोंक की रैली में भाजपा पर करारा हमला करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का 9 साल से शासन देख रहा हूं, ये लोग सिर्फ वादे करते हैं. आज हाल यह है कि टमाटर और सिलेंडर आम लोगों के पहुंच से बाहर है. आज देश मे छोटे-बड़े दल एक हो चुके है. अगर 2024 में अगर भाजपा की सरकार को हटाना है तो पहले 2023 में राजस्थान में इतिहास बनाना होगा. पायलट ने यह भी कहा कि भाजपा केंद्र में फेल है, राजस्थान में विपक्ष की भूमिका में भी भाजपा विफल हो चुकी है.
सचिन पायलट ने CWC सदस्य बनाये जाने पर कांगेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी का आभार जताया. सचिन पायलट ने टोंक से चुनाव लड़ने के कयासों पर कहा कि हमारी पार्टी में टिकट एक प्रक्रिया के तहत दिया जाता है लेकिन मुझे विश्वास है कि 2018 में आपने रिकॉर्ड मतों से जिताया था. आपके उत्साह को देखते हुए निश्चित रूप से इस बार भी ज्यादा मतों से जीत होगी.
सचिन पायलट
सचिन पायलट ने कहा कि कुछ माह बाद राजस्थान सहित मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में चुनाव होना है. इन चुनावों में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी. पायलट ने भाषण में कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि वह वक्त हम भूल नही सकते है. सचिन पायलट की रैली में लोगों की भारी भीड़ जुटी थी.
इसे भी पढ़ें - सचिन पायलट के सोशल मीडिया पोस्ट में लंबे समय बाद नजर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत