विज्ञापन
This Article is From May 28, 2025

Rajasthan: रणथंभौर टाइगर रिजर्व के वनकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, अस्पताल में मिली लाश 

Ranthambore National Park: थाना मानटाउन के एएसआई प्रहलाद ने बताया कि 25 मई को एक अज्ञात व्यक्ति को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 27 मई को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Rajasthan: रणथंभौर टाइगर रिजर्व के वनकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, अस्पताल में मिली लाश 
मृतक सूरजमल सैनी

Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व में एक वनकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मृतक वनकर्मी की पहचान सूरजमल सैनी (59) पुत्र शंकर लाल सैनी के रूप में हुई है. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. इस घटना से वन विभाग और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है, क्योंकि यह मामला कई सवाल खड़े कर रहा है.

मृतक के बेटे अशोक सैनी के अनुसार, 24 मई को उनके पिता की तबीयत खराब हो गई थी, जिसकी सूचना उन्हें नाका वनपाल ने दी. सूचना मिलने पर अशोक मौके पर पहुंचे और अपने बीमार पिता को बाइक पर इलाज के लिए लेकर रवाना हो गए. रास्ते में रेलवे लाइन के पास सूरजमल को चक्कर आने लगे, जिस पर उन्होंने बाइक रोकने को कहा. बाइक रोकने के बाद अशोक थोड़ी दूर गन्ने का जूस लेने चला गया, लेकिन जब वह वापस लौटे तो उनके पिता वहां मौजूद नहीं थे.

इसके बाद अशोक ने अपने पिता को कई स्थानों पर तलाश किया, लेकिन दो दिन तक कोई सुराग नहीं मिला. आखिरकार 26 मई को वह मानटाउन थाने पहुंचे और पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी. पुलिस ने 27 मई को यह रिपोर्ट दर्ज की. उसी दिन पुलिस ने अशोक को फोन कर बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसकी पहचान सूरजमल सैनी के रूप में हुई है.

थाना मानटाउन के एएसआई प्रहलाद ने बताया कि 25 मई को एक अज्ञात व्यक्ति को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 27 मई को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जांच में उस व्यक्ति के दाहिने हाथ पर ‘सूरजमल सैनी' लिखा मिला, जिससे उसकी पहचान हुई. चूंकि सूरजमल की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले से दर्ज थी, इसलिए पुलिस ने परिजनों को सूचित किया और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.

यह भी पढ़ें - Rajasthan: आनंदपाल के छोटे भाई मंजीतपाल को मिली जान से मारने की धमकी, राजू ठेठ गैंग पर शक

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close