विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2023

3 अक्टूबर को जैसलमेर आएंगी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, तनोट माता और भादरिया माता का करेंगी दर्शन

भाजपा के नगर अध्यक्ष व राजे के करीबी अरुण पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपनी देव-दर्शन यात्रा के तहत 3 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान की सीमा पर तनोट गांव पहुंचेंगी, जहां से प्रसिद्ध तनोट मातेश्वरी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करेंगी, फिर भादरिया माता मंदिर में भी माथा टेककर आशीर्वाद लेंगी.

3 अक्टूबर को जैसलमेर आएंगी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, तनोट माता और भादरिया माता का करेंगी दर्शन
वसुंधरा राजे (फाइल फोटो )
जैसलमेर:

भाजपा की वरिष्ठ उपाध्यक्ष व राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 3 अक्टूबर मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर जैसलमेर आएंगी. पूर्व सीएम राजे भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सरहदी गांव तनोट में युद्ध वाली देवी तनोट राय मंदिर में और पोकरण में भादरिया माता के दर्शन करेंगी.

भाजपा के नगर अध्यक्ष व राजे के करीबी अरुण पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपनी देव-दर्शन यात्रा के तहत 3 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान की सीमा पर तनोट गांव पहुंचेंगी, जहां से प्रसिद्ध तनोट मातेश्वरी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करेंगी, फिर भादरिया माता मंदिर में भी माथा टेककर आशीर्वाद लेंगी.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Facebook: Vasundhara Raje

पूर्व मुख्यमंत्री राजे 3 अक्टूबर को बाड़मेर से सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 11:15 पर तनोट पहुंचेंगी, फिर तनोट माता के दरबार में दर्शन करने के बाद लगभग 12 बजे भादरिया के लिए रवाना होंगी. भादरिया माता मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद उनका बालोतरा जिले के जसोल व आसोतरा में जाने का कार्यक्रम है.

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपनी देव दर्शन यात्रा के अंतर्गत माता के दरबार में माथा टेकने जैसलमेर आ रही हैं.  राजे तनोट माता में गहरी आस्था रखती हैं और जब भी मौका मिलता है तो माता के दरबार में हाजिर होकर मां का आशीर्वाद जरूर लेती हैं. 

गौरतलब है सरहद पर स्थित तनोट माता मंदिर भारत-पाकिस्तान के 1971 में लड़े गए लोंगेवाला युद्ध से प्रसिद्ध हुआ. इस युद्ध के दौरान पाकिस्तानी फौज ने 3 हजार से भी ज्यादा बम बरसाए. मान्यता है कि माता कि कृपा और आशीर्वाद एक भी बम नहीं फटा. आज भी कुछ बम मंदिर परिसर में रखे गए हैं.

बताया जाता है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोक सभा स्पीकर ओम बिरला से लेकर सीएम अशोक गहलोत की भी तनोट माता मंदिर में प्रबल आस्था है. हाल के दिनों में 'गदर - 2' की सफलता के लिए सनी देओल ने भी तनोट पहुंचकर माता का आशीर्वाद लिया था.

ये भी पढ़ें-राजस्थान में सरकार नहीं बनीं, तो 2024 में हम भाजपा को चुनौती नहीं दे पाएंगे: सचिन पायलट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close