
Rajasthan Politics: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार को जोधपुर पहुंची. उन्होंने सूरसागर से विधायक रहीं सूर्यकांता व्यास के निधन पर उनके परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना दी. इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि सूर्यकांता व्यास का निधन बड़ा ही दुखद है. मैं जब भी जोधपुर आती थी, तो एयरपोर्ट पर सबसे पहले जीजी दिखती थीं. आज हम सब मिस कर रहे हैं. बता दें कि पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास का 25 सितंबर को निधन हो गया था.
पार्टी की वरिष्ठ नेता थी- वसुंधरा राजे
वसुंधरा राजे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह हमारी पार्टी की वरिष्ठ नेता थीं. आज हम उन्हें याद कर रहे हैं. भगवान हमें और उनके परिवार को उनकी कमी सहने की शक्ति दे. वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, "जीजी आपके बिना जोधपुर आज अधूरा सा लगा." उन्होंने आगे कहा कि जिसने जोधपुर की राजनीति में इतना बड़ा रोल प्ले किया हो. आज उनकी कमी हम सबके लिए बहुत ही अखरने वाली है. हम सब बस यहीं प्रार्थना करते हैं कि उनके परिवार को ताकत दे.
प्रिय जीजी,
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) October 2, 2024
आज जोधपुर आपके बिना अधूरा सा लगा . . . #Jodhpur pic.twitter.com/SCqW4dp5S0
6 बार विधायक रहीं सूर्यकांता व्यास
बता दें कि सूरसागर से 3 बार विधायक रहीं और लम्बे समय तक राजस्थान विधानसभा की सबसे उम्रदराज MLA का खिताब अपने नाम करने वालीं पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास का 25 सितंबर को निधन हुआ था. वो 86 साल की थीं. व्यास कुल 6 बार विधायक रहीं हैं. सूरसागर में 2008 का चुनाव लड़ने से पहले वो पुराने जोधपुर सीट से 3 बार विधायक रह चुकी हैं. 2024 के चुनाव में उन्हें टिकट नहीं दिया गया. इस दौरान अशोक गहलोत उनसे मिलने भी पहुंचे थे. उस वक्त उनकी खूब चर्चा भी हुई थी.
यह भी पढे़ं-
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.