
पूर्व मंत्री भरत सिंह का आज (7 अक्टूबर) सुबह 11 बजे उनके पैतृक गांव कुंदनपुर में अंतिम संस्कार होगा. भरत सिंह चार के विधायक रहे. कोटा गुमानपुरा आवास पर श्रद्धांजलि देने समर्थक और रिश्तेदार पहुंच रहे हैं. करीब 10 बजे कांग्रेस कार्यालय में उनका पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए लाया जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मंत्री शांति धारीवाल सहित कांग्रेस नेता शामिल होंगे.
ग्राम पंचायत से शुरू हुआ राजनीतिक सफर
भगत सिंह के निधन पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, मंत्री हीरालाल नागर समेत जनप्रतिनिधियों ने दुःख जताया और संवेदना व्यक्त की. अपने बेबाक अंदाज, स्पष्टवाद और ईमानदारी की मिसाल माने जाते थे. उनका राजनीतिक सफर ग्राम पंचायत स्तर से शुरू हुआ था, वो 1977 से 1981 तक कुंदनपुर ग्राम पंचायत के सरपंच रहे. 2003 से 2013 तक लगातार 10 साल दीगोद (सांगोद) विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे. साल 2003 में उन्होंने भाजपा के दिग्गज नेता ललित किशोर चतुर्वेदी को शिकस्त दी थी. साल 2018 में सांगोद से चुनाव जीतकर चौथी बार विधानसभा में पहुंचे.
पूर्व मंत्री श्री भरत सिंह कुंदनपुर के निधन का समाचार मिला। मैं कल ही SMS अस्पताल जाकर उनसे कुशलक्षेम पूछकर आया था। डॉक्टरों ने उनकी तबीयत में सुधार बताया था परन्तु आज ऐसा समाचार मेरे लिए व्यथित करने वाला है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 6, 2025
श्री भरत सिंह कुंदनपुर राजनीति एवं जनसेवा में बेबाकी एवं ईमानदारी की… pic.twitter.com/GzSwAWMbSK
पूर्व सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दी जानकारी
भरत सिंह के निधान की जानकारी पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करके दी. उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा, ''पूर्व मंत्री श्री भरत सिंह कुंदनपुर के निधन का समाचार मिला. मैं कल ही SMS अस्पताल जाकर उनसे कुशलक्षेम पूछकर आया था. डॉक्टरों ने उनकी तबीयत में सुधार बताया था परन्तु आज ऐसा समाचार मेरे लिए व्यथित करने वाला है. श्री भरत सिंह कुंदनपुर राजनीति एवं जनसेवा में बेबाकी एवं ईमानदारी की मिसाल थे. वो हाड़ौती क्षेत्र के कद्दावर नेता थे.''
उन्होंने आगे लिखा, ''उनके परिवार से संबंध उनके पिताजी के समय से थे जब मैं उनके साथ लोकसभा सांसद बना था. श्री भरत सिंह कुंदनपुर मेरे साथ मंत्री भी रहे. मैं ईश्वर से श्री भरत सिंह जी की आत्मा को शांति एवं उनके परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं.''
यह भी पढ़ें: राजस्थान में अनार की फसलों पर टिकड़ी रोग, शिवराज सिंह चौहान ने जांच के दिए निर्देश
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.