Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. एक मां ने अपने चार बच्चों को पानी के टांके में डालकर मार डाला. इसके बाद उसने खुद आत्महत्या करने की कोशिश की. घटना की सूचना मिलते ही मौके पुलिस पर पुलिस की टीम पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस आगे की जांच कर रही है.
मां ने की आत्महत्या की कोशिश
जानकारी के मुताबिक, यह घटना बाड़मेर के धन्ने के तला गांव की है. है बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि एक मां ने अपने चार बच्चों को पानी के टांके में डालकर खुद टांके में कूद कर आत्महत्या की कोशिश की है. आसपास के लोगों ने आनन फानन में बच्चों और उसकी मां को बाहर निकाला. हालांकि, चारों बच्चों की मौत हो गई, लेकिन मां की जान बच गई है.
बच्चों को टांके में डालने के बाद खुद कूदी
उसे इलाज के लिए बाड़मेर के राजकीय अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के मुताबिक, चारों बच्चों का पिता पुरखाराम कमठा मकान में प्लास्टर मजदूरी का काम करता है और पिछले 15 दिन से जालौर में है. मृतकों में दो बेटियां मंजू (11), संजू (9) और किशन (7), दिनेश (5) शामिल हैं. बताया गया कि मां हेमी देवी (35) ने पहले चारों बच्चो को टांके में डाला और फिर खुद भी कूद गई.
आसपास के लोगों ने सभी को निकाला
लेकिन, आसपास के लोगों ने मां को टांके कूदते देख लिया, जिसके बाद पांचों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया है. घर में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. इसी बात को लेकर कलयुगी मां ने ये खौफनाक कदम उठाया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: भरतपुर में टला बड़ा हादसा, गैस से भरे टैंकर के इंजन व बॉडी में लगी आग