विज्ञापन

Rajasthan News: 'सनातन की बात करने वाले शंकराचार्य को नहीं मान रहे' शंकराचार्य विवाद पर टीकाराम जूली 

जो लोग धर्म के नाम पर सत्ता में आए हैं, आज ये उन शंकराचार्य को भी नहीं छोड़ रहे हैं. सनातन की बात करने वाले सनातन के पदों को नहीं मान रहे हैं.

Rajasthan News: 'सनातन की बात करने वाले शंकराचार्य को नहीं मान रहे' शंकराचार्य विवाद पर टीकाराम जूली 

Tika Ram Jully: राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बोले दुनिया का महान गणतंत्र जिसके अंदर सभी वर्गों का ध्यान रखा गया. इस गणतंत्र की वजह से देश ने तरक्की की. जब बाबा साहब ने संविधान बनाया, जिस परिस्थिति में बनाया. हम देखते हैं जब देश में सुई भी नहीं बनती थी. वहां से देश आज यहाँ है. लेकिन लगातार संविधान पर हमले हो रहे हैं.

अमेरिका टैरिफ थोप रहा है. ऑपरेशन सिंदूर में किसी ने भी हमारा साथ नहीं दिया. गरीब तबके पर डाका डालने का प्रयास इस सरकार द्वारा किया जा रहा है. सोशल सिक्योरिटी की योजनाओं को बंद किया जा रहा है. 

''सनातन की बात करने वाले सनातन के पदों को नहीं मान रहे हैं''

जो लोग धर्म के नाम पर सत्ता में आए हैं, आज ये उन शंकराचार्य को भी नहीं छोड़ रहे हैं. सनातन की बात करने वाले सनातन के पदों को नहीं मान रहे हैं. जिन लोगों को पूजा करनी थी वो राजनीति कर रहे हैं. लोगों को मीठी बाते करके सत्ता में आए. हर वर्ष दो करोड रोजगार की बात, किसान की आमदनी दोगुनी करने की बात, डॉलर के बराबर रुपया करने की बात करने वाले आज नजर ही नहीं आते.

''संविधान को बदलने नहीं देंगे''

राजस्थान भाजपा के गोविंद सिंह डोटासरा ने गणतंत्र दिवस के मौके पर कहा कि मोदी जी के सत्ता में आने से ही संविधान लगातार बदलने की कोशिश की जा रही है ऐसे में हम संकल्प लेते हैं. इस संविधान को बदलने नहीं देंगे. वोट के अधिकार को खत्म किया जा रहा है. आपने देखा होगा, एसआईआर के अभियान में किस तरह वोट के अधिकार को खत्म किया जा रहा है. स्वायत्त शासी संस्थाओं पर केंद्र सरकार ने कब्जा कर लिया है. 

यह भी पढ़ें- जालोर में झाब पंचायत समिति हटाने के विरोध में ग्रामीणों का आक्रोश, आंदोलन 28वें दिन भी जारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close